प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


HEALTH PLAN भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Arogya Rakshak नाम से एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है…जानिए क्या खासियत है इस प्लान में

 
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Arogya Rakshak नाम से एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। इस बीमा योजना की शुरुआत  हो गई है, मतलब  अब यह  प्रभाव में आ गया है। यह प्लान नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान की खास बात यह है कि अगर कोई खतरनाक बीमारी हो जाती है तो उस पर यह निश्चित लाभ देती है। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो उस कठिन समय में परिवारों वालों को इससे वित्तीय मदद भी मिलती है। कोई भी व्यक्ति इस प्लान के तहत अपना खुद का या परिवार में पत्नी बच्चे, माता, पिता सभी का बीमा करवा सकता है।

प्लान की खासियत

इस योजना के तहत प्रधान बीमित व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु और बच्चे की उम्र 91 दिन से 20 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है। गार्जियन के लिए इसका कवर पीरियड 80 वर्ष की आयु तक और बच्चों के लिए 25 वर्ष तक के लिए है।

पॉलिसी के तहत मिलते हैं ये सारे फायदे

पॉलिसी चुनने के लिए फ्लेक्सिबल लिमिट आसान और सुविधाजनक प्रीमियम पेमेंट का विकल्प अस्पताल में भर्ती होने या सर्जरी आदि के मामले में वैल्युएबल फाइनेंशियल प्रोटेक्शन वास्तविक चिकित्सा लागतों पर ध्यान दिए बिना एकमुश्त लाभ ऑटो स्टेप अप बेनिफिट और नो क्लेम बेनिफिट के माध्यम से हेल्थ कवर बढ़ाना। अगर एक से अधिक सदस्य किसी पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं, तो मूल बीमित व्यक्ति अर्थात पॉलिसीधारक की इंश्योर्ड के समय दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में अन्य बीमित व्यक्तियों के लिए प्रीमियम छूट की नीति। कुछ प्रमुख सर्जिकल लाभों के लिए केटेगरी I या केटेगरी II के अंतर्गत आने वाली किसी भी बीमित सर्जरी की स्थिति में एक वर्ष के लिए प्रीमियम छूट लाभ। एम्बुलेंस लाभ। स्वास्थ्य जांच का फायदा।

पालिसी से जुड़े अन्य जानकारी के लिए नीचे दिये नंबर पर भी संपर्क कर सकते है

   9406208242

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!