रायपुर/धमतरी/बालोद….छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले जिले के सर्व आदिवासी समाज अपने संवैधानिक अधिकार के लिए विभिन्न मांगो को लेकर 19 जुलाई से अनवरत अनिश्चितकालिन धरना पर बैठने जा रहे हैं शनिवार को जिला सर्व आदिवासी समाज का बैठक धमतरी के गोड़़वाना भवन में हुआ जिले के सभी तहसील से समाजिकजन उपस्थित रहे।वहीं अपने संवैधानिक अधिकारों समेत कई माँगों को लेकर आदिवासी समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करने जा रहे हैं।
सर्व आदिवासी समाज के जिलाअध्यक्ष जिवराखन लाल मरई ने बताया कि आदिवासी समाज को संवैधानिक अधिकार नहीं मिल रहा है वहीं आदिवासी समाज निरंतर शोषण व अत्याचार का शिकार हो रहा है।आदिवासी समाज का संवैधानिक अधिकार निरंतर छिना जा रहा है। जो लाभ आदिवासी को मिलना चाहिए उससे वंचित किया जा रहा है वहीं शासकीय अजजा कर्मचारियों का भी अधिकार छिना जा रहा है आदिवासी शासकीय कर्मचारी को जो आरक्षण पद्धति से,प्रमोशन और अधिकार जो मिलना चाहिए उनसे वंचित किया जा रहा है जिनसे तकरीबन आदिवासी समाज के 70 हजार से ज्यादा कर्मचारी लाभ से वंचित हो रहे हैं।
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष महेश कुमार रावटे ने कहा कि आगामी 19 जुलाई से यह प्रर्दशन प्रदेश के 146 विकासखंडों के साथ सभी सभी जिला मुख्यालय में किया जाएगा।उन्होंने बताया। छत्तीसगढ़ सरकार को ज्ञापन देते-देते अब आदिवासी समाज थक चुका है।लेकिन सरकार सर्व आदिवासी समाज को आज भी कमजोर समझ रहे हैं। जबकी इंन्ही आदिवासीयों के बदौलत सरकार छत्तीसगढ़ में राज करती है।इसलिए अब एक तीर,एक कमान सारे आदिवासी एक समान की नारे के साथ जब तक माँग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।सर्व आदि. समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम ने बताया कि आदिवासी समाज व्दारा आंदोलन की रणनीति बना लिया गया है नव मनोनीत पदाधिकारियों के साथ समाज प्रमुखों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।बैठक के दौरान जिला महिला प्रभाग का भी आदिवासी रुढि,परंपरा अनुसार सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। महिला प्रभाग की जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी अनिता ठाकुर को कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रेमलता नागवंशी, उपा.तुलसी नागरची,नंदा ध्रुव,कीर्तिका कुंवर,महासचिव दशोदा कंवर,कोषाध्यक्ष भूनेश्वरी नेताम को दी जिम्मेदारी गई। वहीं युवा प्रभाग का भी विस्तार किया गया।इस महतिपूर्ण रणनीति तैयार बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष कांशीराम कंवर,गायत्री कंवर,महासचिव उदय ठाकुर,सलाहकार हरख मंडावी,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव, तह.अध्यक्ष जयपाल ठाकुर धमतरी,भूपेन्द्र ध्रुव कुरूद,रोहित दिवान मगरलोड,उमेश देव नगरी, जानसिंह ध्रुव धमतरी,एच.आर.ध्रुव धमतरी,दिनेश्वरी नेताम,अनिता ध्रुव,नेमीचंद नाग,सुरेश ध्रुव,प्रदीप कुंजाम,तेजेन्द्र ध्रुव,खिलेश नेताम,संत कुमार नेताम,शत्रुघन साक्षी, वेदप्रकाश मंडावी,ईश्वरी नेताम,सति मरकाम, राजिम नेताम,सुनिता ध्रुव, गीता नेताम,शांति बाई ध्रुव सहित जिला कार्यकारिणी के साथ सभी तहसील के पदाधिकारियों के साथ सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजन मौजूद रहे…