प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


पोस्टमार्टम के लिए आखिरकार 52 दिनो बाद क्यो निकाला गया मृतिका नर्स का शव..साहू समाज के इस पदाधिकारी का इस मामले से क्या वास्ता…

बालोद- 52 दिनों बाद जमीन में दफनाए गया नर्स गामीनता साहू के मृत शरीर को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए जमीन को खोदकर बाहर निकाला गया हैं…. जिसे रायपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है…. मृत महिला नर्स के परिजनों व समाज के प्रमुखों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग को लेकर कलेक्टर, एसपी व सांसद को आवेदन सौपा था…. दरअसल मामला सुरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़खुसरा का हैं… मृतिका की माँ कलेन्द्री बाई साहू ने दोबारा पोस्टमार्टम करने के आवेदन में बताया है कि 20 मई 2021 को बेटी के ससुराल से फोन आया था कि उसकी बेटी की मौत ह्रदयघात से हो गई है…
जबकि मौत के बाद शरीर में चोट के निशान मिले थे और पैर में पायल नही था और साड़ी भी अव्यवस्थित थी…… लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ह्रदयघात बताया गया था…… वही आपको बता दे कि मृतिका का विवाह 2016 में मुड़खुसरा निवासी हीरालाल साहू से हुआ था…… जो कि आर्मी में है…. विवाह के 3-4 माह बाद ही ससुराल वाले दहेज के नाम से मृतिका को प्रताड़ित किया करते थे…..पूरे मामले में मृतिका की माता ने जहां पुनः पीएम कराने व निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों के चक्कर काटे वही साहू समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष सोमेश सोरी ने बताया कि मामले में घटना के बाद आई पीएम रिपोर्ट पर शुरू से उनके परिजनों को शंका था साथ ही बड़ा सवाल यह भी मृतक का मौत यदि निमोनिया व हार्ट अटैक से हुई तो शरीर से झुमका और पायल कहा गायब हो गया..मृतिका की मौत हार्ट अटैक से हुई तो सबसे पहले किस डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की ऐसे कई अनसुलझे सवाल उठ रहे थे
इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर सांसद मोहन मंडावी व छग के गृहमंत्री से भी की गई थी जिसके बाद आज मृतिका के शव को निकाला गया और मेकाहारा रायपुर भेजा गया वही इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि दोबारा पोस्टमार्टम के लिये शव को रायपुर मेडीकल कालेज भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!