बालोद-सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम। इस उद्देश्य के साथ साहू समाज युवा प्रकोष्ठ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहा है। प्रदेशभर में साहू समाज के युवा पौधारोपण कर रहे हैं। 11 जुलाई रविवार को पौधारोपण का कार्यक्रम दुर्ग संभाग के बालोद जिले में आयोजित किया गया दुर्ग संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ के संभाग अध्यक्ष आनंद साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेमकिशन साहू प्रदेश संगठन सचिव सुरज साहू संभाग उपाध्यक्ष पंकज साहू, लिकेश साहू, सह सचिव अजीत साहू, समीर साहू, संगठन सचिव खेम दास साहू बालोद संभागीय जिला प्रभारी टुमन साहू, पवन साहू युवा प्रकोष्ठ अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिए। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसमे गुण्डरदेही तहसील अध्यक्ष राम स्वरूप तहसील युवा प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रहास साहू एव पूरी टीम के साथ सामाजिक चर्चा किया गया तत्पश्चात पौधारोपण किया गया उसके बाद बालोद में तोमन साहू संयोजक तहसील युवा प्रकोष्ठ , विरेंद्र साहू, दानेश्वर साहू, धर्मेंद्र साहू, जयंत साहू, पार्थ साहू देवेंद्र साहू वामन साहू मीडिया प्रभारी, साहू समाज जिलाध्यक्ष बालोद किशोरी साहू, तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू के मार्गदर्शन में साहू सदन गुंडरदेही नगर में युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। साथ ही वृक्षरोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया जिला बालोद सर्किट हाउस में बैठक लेते हुए आनंद साहू जी ने कहा अनुपस्थिति पदाधिकारियों के लिए सोकाज नोटिस हेतु जिला प्रभारी को तत्काल भेजने कहा एव निर्देश दिया गया कार्यशाला हेतु विधानसभा वार साहू समाज के युवाओं को जोड़ने एव समाज को गति प्रदान करने कहा गया युवा प्रकोष्ठ तोमन साहू ने संभाग से पधारे सभी पदाधिकारियों का आभार करते हुए कहा कि निश्चित ही आप लोग के आगमन से युवा प्रकोष्ठ को एक नई दिशा व बल मिलेगा. दोपहर 1 बजे से बालोद युवा प्रकोष्ठ तहसील का कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए समाज की बैठक रखी गई है। जिसमे संभाग पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, परिक्षेत्रीय पदाधिकारी व युवा साथियों की उपस्थिति रही।