प्रदेश रूचि


अपने प्रदेश अध्यक्ष को ताकत दिखाने युवा कांग्रेस ने किया झलमला चौक में शक्ति प्रदर्शन.. यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां… यातायात विभाग के कर्मचारी बने रहे मूक दर्शक

 

बालोद- युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाड़ी के प्रथम बालोद आगमन पर जिले के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जहाँ एक ओर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमाई हुई है

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर अपने मोटरसाइकिल को झलमला तिराहा चौक के बीचों बीच रख दिये हैं जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। आपको बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर भले ही नियंत्रण में है लेकिन खतरा टला नही है ऐसे में यूथ कांग्रेस के सैंकड़ो कार्यकर्ता बिना मास्क के ही प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत करने झलमला चौक में एकत्र हुए हैं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का भी पालन नही किया गया।

कार्यकर्ता द्वारा कोरोना गाइडलाइन का धज्जियां उड़ाते दिखे वहीं जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता झलमला चौक में शक्ति प्रदर्शन करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!