प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पहले वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम का तस्वीर गायब अब खुद पीएम के ही योजना पीएम हुये दरकिनार..बावजूद इसके बालोद जिला भाजपा खामोश

 
बालोद… पहले वेक्सीनेशन से दौरान लाभार्थियों को दी जाने वाली सर्टिफिकेट से पीएम का तस्वीर गायब अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार रथ से भी देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर हुई गायब. इस रथ को कृषि विभाग के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है..इस रथ में प्रदेश के मुख्यमंत्री कृषि मंत्री की तस्वीरे तो लगी है लेकिन जिनके नाम से योजना का संचालन हो रहा है. और उसका प्रचार प्रसार भी हो रहा लेकिन उस रथ से खुद प्रधानमंत्री का फोटो गायब होना कहीं न कही विभागीय मंसूबो पर सवाल उठाता है

दरअसल 1 से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2021 अंतर्गत किसानों में जागरूकता लाने जिले के अलग अलग ब्लाक मुख्यालयों में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूरे भारत वर्ष में लागू किया गया है।उक्त प्रचार प्रसार वाहन में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री की तस्वीर लगाई गई है लेकिन इस योजना को देश भरबके किसानों के लिए लागू करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को ही गायब कर दी गई है। इस प्रकार से कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री की तस्वीर को प्रचार प्रसार वाहन में नही लगाकर भेदभाव किया जा रहा है इस मामले पर कृषि विभाग के उप संचालक से बात की गई तो जवाब देने से बचते नजर आए।


तने बड़े मामले पर भाजपा संगठन खामोश

आपको बतादे बालोद जिले में भाजपा संगठन की गुटबाजी किसी से छुपी नही और इसी गुटबाजी के चलते भाजपा की निष्क्रियता फिर एकबार सामने आई एक ओर प्रदेश में भाजपा संगठन लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार जमीनी लड़ाई लड़ती नजर आती है वही दुसरीं तरफ बालोद जिले में भाजपा के जिला संगठन कई अहम मुद्दों के सामने आने के बाद भी आंख मूंदे नजर आती है जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री की योजना वाली प्रचार वाहन से ही प्रधानमंत्री के तस्वीर को वाहन में नही लगाकर अपमान की जा रही है और पूरे मामले में 3 दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा संगठन खामोश बैठी है जिससे ये भी साफ जाहिर है जिले के भाजपा संगठन को या तो केंद्रीय योजनाओं की जानकारी नही या फिर अपने नेता के दरकिनार होने से इनका कोई वास्ता नही क्योंकि विगत दिनों आपातकाल को लेकर भाजपा कार्यालय में सांसद संतोष पांडेय के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर पूर्व में लगाई गई जगह से हटाकर दरवाजे के किनारे कर दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!