प्रदेश रूचि

चुनावी घोषणा पर अमल …इस गांव के सरपंच ने चुनावी घोषणा पर किया अमल..बेटी की शादी में दिए इतने की राशि..बोले घोषणा पर आगे भी अमल किया जाएगादुर्ग में मासूम से अनाचार और हत्याकांड मामले कांग्रेस ने छग के मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन..गृहमंत्री से किए ये मांग*कर्मा जयंती, रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकरसुशासन तिहार को लेकर मुख्यसचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए तैयारियों का जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देशरामनवमी पर शहर हुआ भगवामय..तो ईधर युवाओं ने आकर्षक झांकियो और डीजे की धुन पर थिरकते आए नजर


टीकाकरण को लेकर अब गरमाने लगी राजनीति…केंद्र से मुफ्त में मिल रही टीका.. लेकिन प्रचार राज्यसरकार का…टीकाकरण सेंटर में अब भाजपा कार्यकर्ता पहुंचकर लगायेंगे पीएम की तस्वीर

 

बालोद : केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क टीकाकरण महाअभियान में बालोद जिला के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केंद्रों में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए। भाजयुमो ने जिला प्रशासन से दिशा-निर्देश का पालन करते हुए टीकाकरण केंद्रो में पेयजल की व्यवस्था, बैठने एवं बारिश से बचने की समुचित व्यवस्था की अनुरोध किया ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है , लेकिन इस अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा कही भी देश के प्रधानमंत्री की फोटो नहीं लगायी गयी है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है और युवा मोर्चा ने इसका विरोध करता है।

प्रशासन की इस व्यवस्था को लेकर युवा मोर्चा मांग करता है कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में तत्काल प्रभाव से देश के प्रधानमंत्री कि तस्वीर और टीकाकरण के संबंधित पोस्टर लगाए जाएं एवं व्यवस्था सुधार किया जाए, जिससे आमजन को टीकाकरण केंद्र में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े एवं टीकाकरण सुगम एवं सुचारु रुप से चलें।

मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने कहा जिला प्रशासन अगर इस विषय पर मांग पूरी नहीं होने पर टीकाकरण केंद्रो में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्वयं पहुंच कर प्रधानमंत्री की फोटो और केंद्र के दिशानिर्देश का पोस्टर लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!