प्रदेश रूचि


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को रक्षित केन्द्र बालोद में सभी थाना चौकी और कैम्प में योगासन कराया गया।

बालोद-  रक्षित केंद्र बालोद में योग शिक्षक चमन कलिहारी और लीलाधर साहू द्वारा योगासन कराया गया।इस दौरान योग से लाभ के संबंध में भी चर्चा किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा शारीरिक के साथ मानसिक संबल,मजबूती देने में योगासन अत्यंत उपयोगी और आवश्यक है।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते,डीएसपी दिनेश सिन्हा, प्रशांत पैकरा, विनय साहू , यशवंत साकार, सुश्री तनुप्रिया, आरआई मधुसूदन नाग, निरीक्षक जी एस ठाकुर, नवल किशोर कश्यप, रामसत्तु सिन्हा, तथा पुलिस लाइन, कार्यालय और थाना बालोद के अधिकारी /कर्मचारी द्वारा योगासन किया गया।थाना और चौकी तथा कैम्प में संबंधित प्रभारी द्वारा थाना/चौकी /कैम्प के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ योगासन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!