रायपुर-किसी भी पांच वर्ष के बच्चे से आप उनके भविष्य के बारे पूछेंगे तो शायद ही वो बच्चा अपने भविष्य में क्या बनना है ये शायद ही बता पाए क्योंकि ये उम्र तो बच्चो के खिलौनों से खेलने के दिन होते है । लेकिन रायपुर जिले के एक ऐसा मासूम बच्चा जो इस छोटे से उम्र में ही आईपीएस बननें की तमन्ना रखता है। उसकी इक्छा सक्ती को देख कर एसएसपी अजय यादव ने नन्हा नायब अली को एसपी की कूर्सी में बिठा कर आधे घंटे के लिए एसपी बनाया।
राजधानी रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने नायब अली नाम के एक बच्चे के बर्थडे पर उसको अपनी सीट पर बिठा कर SP बना कर उसका हौसला बढ़ाया। असल में नायब अली का आज पांचवा जन्मदिन है और उसको बड़े हो कर आई पी एस बनना है ,यही नहीं वो पुलिस को ही असली हीरो समझता है ।,जब एसएसपी अजय यादव को यह पता चला तो उसने नायब अली को बुलवाया और उसके इस जज़्बे को कायम रखने के लिए उसको बर्थडे गिफ्ट के तौर पर उसने नायब को कुछ देर क लिए शहर का एसपी बनाकर अपनी कुर्सी पर बैठा दिया । एसएसपी की इस हौसला अफ़ज़ाई से नायब काफी खुश है ।
साथ ही उसके परिवार वाले भी एसएसपी की इस पहले को कभी न भूलने वाला पल कह रहे है.। मासूम नायब अली हर वर्ष अपने जन्म दिन के दिन नए पुलिस ड्रेस का उपहार लेता है। उसी ड्रेस को पहन कर वह एसपी आफिस आता है। मासूम को कोई लाख बहला फुसला ले मगर वह बड़े होकर पुलिस अधिकारी एसपी ही बननें की बात कहता है। एसपी ने मासूम को अपनें सीट में बिठा कर हस्ताक्षर भी कराया। बच्चे ने एसएसपी अजय यादव को सैल्यूट भी किया।
रायपुर पुलिस इसे अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया
SSP Ajay Kumar Yadav IPS and the Future IPS – NAYAB.
We certainly see our country in charismatic hands!
Best Wishes,
Raipur Police. pic.twitter.com/AuUR29VpSb— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) June 15, 2021