—– ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद के अध्यक्ष प्रेम साहू महामंत्री बिरेन्द्र साहू दानेश्वर मिश्रा के दिशा निर्देश में ग्रामीण मंडल बालोद के पूरी टीम बालोद ब्लाक के प्रमुख गांव झलमला, करहिभदर, निपानी,लाटाबोड़,जगन्नाथपुर,और जुंगेरा में जनसंपर्क करके जनता को भूपेश बघेल के ढाई साल के विफलता को जनता तक पहुचाने का कार्यक्रम किया गया। आज छत्तीसगढ़ के आम जनता को त्राहि-त्राहि करके तकलीफों के साथ जीवन को गुजारने के लिए मजबूर कर दिया है।उनकी योजना जिसमें प्रमुख रुप से कर्जा माफी 2500 रुपये में धान खरीदी जैसे विषय प्रमुखता से हमने जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया ।क्योंकि सरकार ने झूठे वादे करके गंगाजल को हाथ में लेकर, जिसको हम पवित्र गंगा माँ मानते हैं उसकी झूठी संकल्प लिया था और अपनी घोषणापत्र में कहा था कि कर्जा माफी करेंगे 2500 रुपया में धान खरीदी करेंगे और पूर्ण शराबबंदी जैसे बड़े वादों के साथ सरकार बना करके जनता को जो इस ढाई साल के सरकार ने हमें ठगा है धोखा दिया इन सभी बातों को हमें जनता के सामने रखा। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जी ने सीधे आम जनता को इन बातों को बताने का प्रयास किया और कहा कि उन्होंने तो एक युवा साथी से लेकर के एक बुजुर्ग को उन्होंने नहीं बक्शा ,युवाओं को ₹2500 रोजगार भत्ता देने का वादा किया था लेकिन अभी तक किसी भी युवा साथी को अब तक का रोजगार भत्ता नहीं मिला है वहीं एक बुजुर्ग को भी 1500 रुपया पेंशन देने की बात कहकर सरकार बनाई है ,ऐसे भूपेश को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकने की बात आम जनों को बताया। जनसंपर्क में वरिष्ठ नेता छगन देशमुख जी ने भी किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए आमजन को बताया कि किस प्रकार धोखे के साथ किसानों से छलावा करते हुए सरकार ने ठगा है,। वर्तमान में डीएपी खाद की खरीदी को 1800 रुपये में दी जा रही थी इस बात को करहिभदर सोसायटी पर जा करके हमने रखा ,वही तत्काल किसानों की समस्याओं का निराकरण भी की गई और 1200 रुपये में ही किसानों को खरीदवाया गया। टीम में महिला मोर्चा की ओर से खिलेश्वरी साहू ने महिलाओं को समझते हुए कहा कि जिस प्रकार शराब को घर-घर पहुंचा करके भूपेश सरकार दे रही है उससे परिवार और आर्थिक तंगी जैसी स्थितियां बन रही है । टीम के साथ सीधे बात करते हुए की एक लड़की देवश्री साहू ने बताया कि किस प्रकार उनके पिताजी श का इस कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण मृत्यु हुई , उसको रो करके उस कन्या ने बताई और जब हमने इस बात को सुना तो हमारे भी आंखों से आंसू भर गए उस बिटिया को जो तकलीफ हुआ सरकार की फेलियर है।और हम चाहते हैं कि उसे न्याय मिले और वही निपानी में एक हितग्राही आवास योजना के लिए प्रथम किस्त लगभग 1 वर्ष पहले दे दी गई है बाकी अधूरा पड़ा है। साथी मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू जी ने भी इन्हीं बातों को सभी आम जनता को पहुंचाने का प्रयास किया इस संपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री कृष्णकांत पंवार जिला अध्यक्ष ,छगन देशमुख पूर्व जिला उपाध्यक्ष, श्री पालक ठाकुर पूर्व जिला मंत्री, श्री राकेश यादव जी जिला उपाध्यक्ष,श्री सुरेंद्र देशमुख जी पूर्व मंडल अध्यक्ष , श्रीमती खिलेश्वरी साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा,तोमन साहू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, श्रीमती दीपा साहू जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा , मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू महामंत्री वीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू,श्रीमती कृतिका साहू जिला पंचायत सदस्य,देवधर साहू, गणेश साहू,और सभी मोर्चा के अध्यक्ष जिसमें महिला मोर्चा सत्या गावरे, पार्थ साहू गणेश साहू हरिराम साठिया श्री विनोद गिरि गोस्वामी मोहनी देवांगन, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री संजय साहू संदीप साहू संजय जांगड़े भूपेंद्र चन्द्राकर महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला, रामेश्वर पटेल,महेश पटेल, हरिश्चंद्र साहू, वर्मा जी विकास साहू ,कश्चित साहू ,क्यामल साहू, सन्तोष साहू, सोनसाय लेंडिया,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।