प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


*भूपेश सरकार की ढाई साल की वादाखिलाफी और विफलताओं को लेकर भाजपा शहर मंडल बालोद उत्तरी सड़कों पर जनता से की चर्चा*

 

बालोद- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा शहर मंडल बालोद द्वारा लगातार दो दिनों तक विभिन्न जगहों पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर उनके द्वारा किए गए वादाखिलाफी के खिलाफ,विफलताओं को लेकर लगातार जनता के बीच जा रही और भूपेश सरकार के वादों को याद दिलाते हुए छत्तीसगढ की जनता के साथ किए विश्वासघात को बताते हुवे जनता से चर्चा किया जा रहा लगातार जनता में भी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है*

*भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम लोगों ने 2 दिन तक कचहरी में बैंक के आसपास जाकर जनता से चर्चा की भूपेश सरकार की नाकामियों को बताया जनता भी काफी आक्रोशित दिखे आने वाले दिनों में हम इस सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन बालोद में करने वाले हैं*

*भाजपा नेता अमित चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश की नाकाम सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ दिन पूर्व बालोद शहर में अधूरी पड़ी नल जल योजना का उद्घाटन कर दिया जिसका लाभ आज तक बालोद के संपूर्ण जनता को नहीं मिल पा रहा है इससे यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार कि ना कोई नीति है ना कोई नियत है हमने दो दिन तक इस विषय पर शहर में जनता से चर्चा की जनता भी इस सरकार से त्रस्त दिख रही है*

*इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री शाहिद खान,महिला मोर्चा जिला महामंत्री लीला शर्मा,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर व शहर मंडल के अमित चोपड़ा,नरेन्द्र सोनवानी,पंकज आहूजा,नीतू सोनवानी,अंबिका यादव,कमल पंपलिया,प्राची लालवानी,सुनीता मनहर,शेखर वर्मा,कमलेश वाधवानी,हितेश्वर कौशिक,प्रीतम यादव,शशि साहू,डोमेंद्र साहू,विक्रम ललवानी,रेखा यादव,कृष्णा यादव,नरेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!