के निर्देशानुसार वन परीक्षेत्र दल्लीराजहरा अंतर्गत गोटूलमुंडा निस्तार डिपो मे लघु वनोपज समिति घोटिया ,नलकसा, मथेना का तेंदुपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमे विभागीय अधिकारी ,कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अग्नि प्रहरियों को जैकेट प्रदान किया गया।
इस दौरान फायर ब्लोवर के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया ।इसके साथ ही कला जत्था द्वारा वनो को अग्नि से बचाव हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम मे वन मंडलाधिकारी बालोद , उप व. म.अ. दल्लीराजहरा , वन परीक्षेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा प्रबंध संचालक म यूनियन जिला बालोद , संचालक मंडल के सदस्य, समिति अंतर्गत संबन्धित सरपंच महोदय , वन प्र. स. अध्यक्ष एवं वन परीक्षेत्र दल्लीराजहरा के समस्त अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।