प्रदेश रूचि

तांदुला डुबान क्षेत्र में तरबूज के खेती तथा गिधाली में किसान कालिन्द्री के खेत में पहुंचे कलेक्टर चंद्रवाल….शाक-सब्जी उत्पादन कार्य का लिया जायजाबालोद शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी.. नया बस स्टैंड में खुला पुलिस सहायता केंद्रहोली पहले रंगो और पिचकारी से सजा दुकान..डोंगरगढ़ से पहुंचा पारंपरिक नंगाड़ेउपलब्धि:- भाजपा जिलाध्यक्ष के महज 2 माह के कार्यकाल में में रचा नया इतिहास..पढ़े पूरी खबरमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र……इस दौरान सीएम बोले पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीक


वन विभाग ने किया साखकर्तन कार्यशाला का आयोजन…..तो वही अग्निप्रहरियो दिया गया ये सुरक्षा कवच

बालोद। जिले के दल्लीराजहरा अंतर्गत गोटूलमुंडा निस्तार डिपो मे लघु वनोपज समिति घोटिया में तेंदुपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया । वन मंडलाधिकारी बीएस सरोटे
के निर्देशानुसार वन परीक्षेत्र दल्लीराजहरा अंतर्गत गोटूलमुंडा निस्तार डिपो मे लघु वनोपज समिति घोटिया ,नलकसा, मथेना का तेंदुपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमे विभागीय अधिकारी ,कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के समक्ष अग्नि प्रहरियों को जैकेट प्रदान किया गया।

इस दौरान फायर ब्लोवर के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया ।इसके साथ ही कला जत्था द्वारा वनो को अग्नि से बचाव हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम मे वन मंडलाधिकारी बालोद , उप व. म.अ. दल्लीराजहरा , वन परीक्षेत्र अधिकारी दल्लीराजहरा प्रबंध संचालक म यूनियन जिला बालोद , संचालक मंडल के सदस्य, समिति अंतर्गत संबन्धित सरपंच महोदय , वन प्र. स. अध्यक्ष एवं वन परीक्षेत्र दल्लीराजहरा के समस्त अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!