इस बजट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा इस बार बजट का थीम है ‘‘ज्ञान के लिए गति‘‘ यह छग के ट्रिपल इंजन सरकार के लक्ष्यों के अनुरूप है।इस बजट में मानव संसाधन को सहेजने के लिए नये अस्पतालों, आधुनिक स्कूलों और इनमें पर्याप्त स्टाफ के संबंध में व्यवस्था की है। जिससे प्रदेश के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने में गति मिलेगी। राज्य की नई औद्योगिक नीति की जरूरतों को पूरा करने 12 नए इंजीनियरिंग कालेज और 12 पालिटेक्निक कालेज आरंभ करेंगे। बालोद में औद्योगिक भवन का निर्माण सहित एक समावेशी बजट है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के ध्येय के मुताबिक बजट प्रस्तुत किया गया है।
वही बजट को लेकर बालोद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के तहत 100 करोड़ रुपए तथा मातृ शक्ति के लिए महतारी वंदन योजना में 5500 करोड़ रुपए प्रावधानित हैं।उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू कर रही है जिसे पिछली सरकार ने रोक दिया था। इस बजट में तीर्थ यात्रा के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया हैं। बजट के साथ समूचा प्रदेश नये संकल्पों के साथ अपने सपनों को पूरा करने एक नई उड़ान भरेगा।
वही इस बजट को लेकर राजू पटेल ने कहा चेंबर भवन के प्रदेश कार्यालय के लिए रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु घोषणा की गई जिसका छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से हार्दिक स्वागत करता है ।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज देश के प्रमुख चेम्बर ऑफ कामर्स में से भारतवर्ष का सबसे अधिक सदस्य संख्या वाला चेम्बर है जो 65 वर्षों से अपनी सेवाए लगातार दे रहा है।छत्तीसगढ़ चेम्बर व्यापारियों एवं उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधि संस्था है जो व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के हितसंवर्धन हेतु संवाद के माध्यम से शासन-प्रशासन के मध्य सेतु का कार्य करता है ।
वर्त्तमान स्थिति के मद्देनजर इतनी बड़ी संस्था का सञ्चालन, पुराने छोटे से कार्यालय से करना कठिन होता जा रहा है अतः व्यापारियों के लिये सुव्यवस्थित एवं सर्वसुविधायुक्त कार्यालय स्थापित हो सके इस हेतु नवा रायपुर में रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा का पूरा व्यापारी वर्ग सराहना करता है।
छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाईयों में ले जाने वाला बजट; सौरभ लूनिया