प्रदेश रूचि

होली पहले रंगो और पिचकारी से सजा दुकान..डोंगरगढ़ से पहुंचा पारंपरिक नंगाड़ेउपलब्धि:- भाजपा जिलाध्यक्ष के महज 2 माह के कार्यकाल में में रचा नया इतिहास..पढ़े पूरी खबरमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र……इस दौरान सीएम बोले पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीकलोहारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सीट पर भी हुआ भाजपा का कब्जा, नेहा उपाध्याय चुनाव जीती, 16 में से 12 वोट मिलाजिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन में ही एक्शन मोड में दिखी अध्यक्ष तारणी चंद्राकर, जनहित के कार्यों को दी प्राथमिकता


10 वी बोर्ड परीक्षा के पहले पेपर में 142 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित..तो यहां परीक्षार्थियों को तिलक लगा एवं पेन भेंटकर किया उत्साहवर्धन

बालोद।बालोद जिले के 111 परीक्षा केंद्रों में कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है । कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने पहले दिन हिंदी का पर्चा दिया। प्रथम दिन किसी भी केंद्र में नकल प्रकरण नहीं पाया गया। कड़ी जांच व निर्देश के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।दसवीं बोर्ड में कुल 10384 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा में 10242 विद्यार्थी शामिल हुए। 142 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।प्रथम पर्चा हिंदी का था। सरल पर्चा देखकर परीक्षार्थी खुश हो गए। उडऩदस्ता की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों का दौराकर जायजा लिया। डीईओ डीपी कोसरे ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। हर परीक्षा केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं हैं। पहले दिन कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का हिंदी पर्चा हुआ। कहीं भी नकल प्रकरण की शिकायत नहीं आई।अलावा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। वहीं कलेक्टर द्वारा गठित आठ टीम ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर अवलोकन किया। किसी भी परीक्षा केंद्र में किसी तरह की गडबडी या अनर्गल प्रकरण नहीं पाए गए।

परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर और पेन भेंट कर सभी छात्रों का किया उत्साहवर्धन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बालोद डौंडी लोहारा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमकन्हार में 10 बोर्ड के परीक्षार्थियों को तिलक लगा कर और पेन भेंट कर सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए परीक्षाओं के लिए पूर्ण तैयारी व जीवन के हर चुनौतियों से लड़कर सफल योद्धा की तरह आगे बढ़ने प्रेरित किया गया l
जिसमे मुख्य रूप से नगर इकाई के नगर मंत्री दीपेश साहू ने सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की आशा के साथ शुभकामनाये प्रेषित किया इस कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता व नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख करण देवांगन उपस्थित रहे l

विकासखंड वार जानकारी

बालोद ब्लॉक- केंद्र की संख्या 16 कुल दर्ज छात्र 1830 उपस्थित छात्र 1812 अनुपस्थित छात्र 18

गुरुर ब्लाक- केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 1845 उपस्थित छात्र 1824 अनुपस्थित छात्र 21

डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 29 कुल दर्जे छात्र 2585 उपस्थित छात्र 2550 अनुपस्थित छात्र 35

गुंडरदेही ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 26 कुल दर्ज छात्र 2340 उपस्थित छात्र 2311 अनुपस्थित छात्र 29

डौंडी ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 21 कुल दर्ज छात्र 1784 उपस्थित छात्र 1745 अनुपस्थित छात्र 39

कुल योग केंद्रों की संख्या 111 कुल दर्ज छात्र 10384 कुल उपस्थित छात्र 10242 कुल अनुपस्थित 142 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!