बालोद आज कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी ईडी और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया …वही बालोद के जय स्तंभ चौक में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा और ईडी का पुतला दहन किया..इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने मौजूद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हल्की झूमझटकी भी हुई….इस पुतला दहन को लेकर कांग्रेसी नेताओं कि माने तो भाजपा सरकार के द्वारा द्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए के चलते प्रदेश के मुख्यालय राजीव भवन में समन भेजा गया….साथ ही कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेता गेंदु सिंह मलकीत को अनावश्यक पूछताछ के नाम पर घंटों ऑफिस से बिठाकर रखा गया….जिसके विरोध में आज कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज विरोध प्रदर्शन के तौर पर पुतला दहन किया गया है….और इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में सारे कार्यकर्ता सारे छत्तीसगढ़ के सारे जिलों से 3 तारीख को रायपुर में इकट्ठा हो रहे हैं…. और रायपुर के ईडी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे….इस दौरान कांग्रेसी नेता ने कहा भाजपा द्वारा हर राज्य में विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है… और यह पहली ऐसी देश में करवाई थी जिसमें मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर छापा मारने जैसी पहली घटना है …..जो की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है यह न सिर्फ विपक्ष बल्कि सरकार के खिलाफ विरोध की जो भी आवाज है…. इसको दबाने का जो काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है…. इसका कांग्रेस सड़क से संसद तक खुलकर विरोध करेंगे और अपने नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे भी लड़ाई लड़ने की बात कहते नजर आए। इस पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, कृष्णा दुबे चंद्रेश, हिरवानी,धीरज उपाध्याय अंचल साहू सतीश यादव बंटी शर्मा कल्लू भाई निर्देश पटेल रीता सोनी हसीना बेगम सुनील मालेकर सुमित शर्मा वैभव शर्मा साजन पटेल सुनील मंडावी वैभव साहू,नेमु देशलहरा चंद्रहास साहू सहित कांग्रेसी नेता मौजूद रहें।
कांग्रेस ने ED और भाजपा का किया पुतला दहन…3 मार्च को करेंगे ED कार्यालय का करेंगे घेराव…
