महाशिवरात्रि पर जगह जगह भंडारे का आयोजन
जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड ,गंगा सागर तालाब पार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी सख्या में श्रद्धालु पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालू अपने परिवार सहित पहुचकर विशाल शिव लीग का पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया गया।बालोद जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल गजपारा के दसोदी तलाब स्थित जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार की सुबह से विशाल शिव लीग का विशेष पूजा अर्चना किया गया ।दसोदी तलाब के चारो ओर भगवा तोरण पताके से सजाया गया हैं।इसके साथ विशाल शिव का रंगरोगन कर गेंदे की फूल से आकर्षक रूप से सजाया गया।दसोदी तलाब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
भगवान शिव और माता पार्वती की निकाली बारात
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को बालोद शहर में भगवान शिव और माता पार्वती की बारात निकाली। इस बारात में शामिल भूत प्रेत और अन्य विभिन्न पौराणिक पात्र का आकर्षण दिखते ही बना।दोपहर में मोखला माझी मंदिर के पास से निकली यह बारात शाम को मोखला माझी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते भर भगवान शिव की बारात को देखने लोग उमड़े। कई स्थान पर लोगों ने बारात की पूजा अर्चना भी की।शिव की बारात डीमर समाज बालोद की ओर से बालोद शहर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान बनारस की तर्ज पर बड़े ही उल्लास के साथ भगवान शंकर की बारात में भक्त झूमते नजर आए। बारात में बाजे-गाजे, भूत-प्रेत और अघोरी बाबा, शिव पार्वती विवाह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसे देखने लोगों की भीड़ लगी रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई यह बारात कथा कहानी और फिल्मों में दिखाए जाने वाले दृश्य की तरह दिखाई दी। भगवान शिव की बारात में भूत, प्रेत, पिशाच और अघोरी बाबाओं की टोली शिव की बारात में बाराती बने और थिरकते नजर आए।
जलेश्वर महादेव को दूध शहद व मिश्री से किया जलाभिषेक
जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल दशोदी तालाब स्थित विशाल जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जलेश्वर महादेव के प्रमुख यज्ञदत्त शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजना शर्मा, प्रणिता शर्मा व प्रेरणा शर्मा द्वारा दूध शहद व मिश्री से जलाभिषेक किया गया।दशोदी तालाब स्थित जलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तो की भारी भीड़ रही। मां जी फाउंडेशन द्वारा सभी को भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान विनोद कौशिक,चंदन मुरारी,रंजन ,जितेंद्र निर्मलकर शामिल रहे।
शिव मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड
महाशिवरात्रि के अवसर पर हर शिवालय में भगवान शिव की विशेष पूजा की गई। जिले के प्रसिद्ध कपिलेश्वर, जलेश्वर व हनुमान मंदिर, बूढ़ादेव (भोथली), कमरौद हनुमान मंदिर, चौरेल शिव मंदिर, बोड़की स्थित शिव हनुमान मंदिर में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की गई।