बालोद –नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है..वही राजनीतिक दलों के नेता अब शहर से गांव की ओर रुख करने लगे है और अपने दल के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुट चुके है।वही इस बीच बालोद जिले से एक अलग तस्वीर निकल कर सामने आई है। जिले की कुछ सोशल मीडिया ग्रुपों में क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा का वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में संगीता सिन्हा के लिए ऑटो वाली विधायक जैसे शब्दों का उपयोग किया जा रहा है। किसी महिला विधायक की ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद अब ये वीडियो लगातार ट्रोल भी होने लगी है।
आपको बतादे संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने लगातार अलग अलग गांवों का दौरा कर रही है और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर चौपाल और नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में लगातार प्रचार कर रही है वही इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लगे ई रिक्शा रास्ते में रोककर खुद ही रिक्शा चलाते हुए एक गांव तक पहुंच गई जिसे देख ग्रामीण भी भौचक रह गए।वही विधायक को ई रिक्शा चलाते देख किसी ग्रामीण युवक ने वीडियो भी बना डाली और स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया जिसके बाद अब यह वीडियो वायरल होने लगा है