प्रदेश रूचि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के साथ कई यादगार तस्वीरें आई सामने ..105 साल की बुजुर्ग महिला नें किया मतदान ..तो प्रशासन की पहल और युवा मतदाता भी बने आकर्षण का केंद्रतीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…


आज होगा शक्ति प्रदर्शन..भाजपा कांग्रेस आमने सामने..दोनो ही दल शक्ति प्रदर्शन कर भरेंगे नामांकन फार्म

बालोद।बालोद नगर पालिक चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के आखरी दिन मंगलवार को भाजपा और काग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद के प्रत्याशी शहर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए दोनों ही राजनीतिक पार्टियां रैली के लिए लोगों को लाने की जिम्मेदारी दिया गया है। ऐसे में दो दिन पूर्व ही जहां भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षद के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं। वहीं काग्रेस ने सोमवार की रात को अध्यक्ष पद के लिए दो बार की पार्षद रहीं पद्मनी नन्नू साहू और पार्षद के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया गया है।

भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला जारी है। निकाय चुनाव 2025 में नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष पद हेतु बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सुरेश साहू के पास अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर दिया है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 11 से राजू पटेल, वार्ड क्रमांक 18 से गिरिजेश गुप्ता, वार्ड क्रमांक 10 से दीपक लोढा, वार्ड क्रमांक 04 से शेखर यादव, वार्ड क्रमांक 05 से निशा योगी सहित अन्य बीजेपी प्रत्याशियों ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया।अधिकृत प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही सोमवार को जमा एकमात्र नामांकनकर्ता राकेश दीवान भी मंगलवार को पार्टी के सभी अधिकृत प्रत्याशियों के साथ दल बल के साथ नामांकन दाखिल करेंगे।

वार्ड 11 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजू ने भरा नामांकन

बालोद नगर पालिका में वार्ड 11 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजू पटेल के साथ इस अवसर पर प्रतिभा चौधरी मोहन जैन, संतोष शर्मा सक्ति सिंह ठाकुर, संतोष चौधरी , धीरज पटेल, रसी जोली, विवेश तापड़िया मनोज चांडक प्रफुल पटेल उपस्थित थे। भाजपा और काग्रेस के सभी अधिकृत प्रत्यासी नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को सक्ति प्रदान के साथ एक साथ मानांकन दाखिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!