प्रदेश रूचि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के साथ कई यादगार तस्वीरें आई सामने ..105 साल की बुजुर्ग महिला नें किया मतदान ..तो प्रशासन की पहल और युवा मतदाता भी बने आकर्षण का केंद्रतीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…


आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एवं चाकू दिखाने वाले आदतन आरोपी को किया गिरफतार

बालोद।जिला मुख्यालय के आमापारा खरखरा के नाल के पास बटन चाकु दिखाने वाला आदतन आरोपी विक्की निषाद को पुलिस ने गिरफतार किया है। वहीं योगी श्मशान घाट के पास आरोपी गुलशन निवासी करहीभदर को 15 नग अध्दी शोले देसी प्लेन के साथ गिरफ्तार किया है।अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा प्रतिदिन शहर एवं देहात में पेट्रोलिंग करने के लिये अलग-अलग टीम तैयार किया गया।पहले प्रकरण के तहत बुधवार को साढ़े सात बजे घटना स्थल राजेश पान पैलेष आमापारा बालोद के पास आरोपी विक्की निषाद पिता स्व.केजूराम निषाद उम्र 28 वर्ष सा.आमापारा बालोद थाना व जिला बालोद ने प्रार्थी सदर को बटन वाले चाकू को लहराते आकर डराने की लिखित रिपोर्ट पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी से घटना मे प्रयुक्त बटन वाले चाकू की जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । वहीं दूसरे प्रकरण में गुरुवार को मुखबिर से सूचना पर गठित टीम द्वारा योगी श्मशान घाट के पास आरोपी गुलशन पिता अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी करहीभदर थाना व जिला बालोद को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब पैदल परिवहन करते गवाहों के समक्ष रंगे हाथों घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 नग अध्दी शोले देसी प्लेन शराब कुल मात्रा 5.625 बल्क लीटर कीमती 2700 रू मिले जिसे जप्त किया गया है, आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी के विरूध्द विधिवत् कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!