प्रदेश रूचि


इस छोटी सी बात पर सिरफिरे ने नाबालिक छात्रा पर कर दिया चाकू से हमला…..आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़े पूरी खबर

बालोद। जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से घर जाते समय नाबालिग छात्रा पर चाकू से प्राणघातक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गुंडरदेही थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग छात्रा 18 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे स्कूल से साइकिल से अपने घर जा रही थी। छात्रा तालाब के पास पहुंची, तभी अचानक बलराज देशलहरे पिता अजय पाल निवासी तवेरा ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। नाबालिग छात्रा ने अपने को बचाने का प्रयास किया किया तो चाकू पीठ पर लगा। इससे उसे गंभीर चोट आई। वह बचने का प्रयास नहीं करती हो बड़ी वारदात हो जाती।नाबालिग छात्रा ने फिर चिल्लाया तो आरोपी तालाब पार होते हुए गुंडरदेही की ओर भाग गया। इस घटना को कई राहगीरों ने देखा। गांव के कंप्यूटर ऑपरेटर लेखराम साहू ने घायल छात्रा को अपनी गाड़ी गुंडरदेही अस्पताल पहुंचाया।प्रार्थिया को आरोपी बलराज ने एक सप्ताह पूर्व भी फोन किया था, लेकिन उसने बात करने से मना कर दिया था। इस कारण आरोपी ने उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के अपराध पंजीबद्ध किया।पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी, मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुंडरदेही देवांश राठौर के नेतृत्व व थाना प्रभारी गुंडरदेही मनीष शेंडे व स्टाफ ने आरोपी बलराज देशलहरे निवासी ग्राम तवेरा थाना रनचिरई को थाना लाकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि छात्रा उससे बात नहीं कर रही थी। इसलिए पीछा करते हुए रास्ता रोककर चाकू से हमला किया। चाकू को रूदा तालाब के पास छिपाकर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 19 जनवरी को घटना स्थल रूदा तालाब के पास से चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को धारा 109, 78, 126(2) बीएनएस, 12 पॉक्सो एक्ट एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!