प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


बालोद शहर के इस वार्ड में बनेगा ढाई लाख लीटर की पानी टंकी…भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया कार्य का भूमिपूजन

बालोद। नगर पालिका वार्ड 2 संजय नगर स्थित दशहरा तालाब पार में ढाई लाख लीटर पानी टंकी का निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार का कार्य का शुभारंभ और भूमि पूजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख , पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू , राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन,प्रमोद जैन पूर्व जिला महामंत्री,पूर्व मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी,बालोद मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ,शहर महामंत्री नरेंद्र सोनवानी वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रीछेद मोहन कलिहारी के आतिथ्य एवं वार्ड वासियों के उपस्थित में संपन्न हुआ।

बता दे कि उक्त पानी टंकी के निर्माण से संजय नगर,टिकरापारा ,नयापारा पांडे पारा के निवासियों को शुद्ध जल (वॉटर ट्रीटमेंट )प्लांट का लाभ मिलेगा।उक्त कार्यक्रम में कैलाश बिसाई,गोविंद सोलवंशी,संजय शर्मा,राजेंद्र कानेकर,सौरभ जैन,सुखीत साहू,राहुल साहू, मुरली साहू, चेतन निर्मलकर, पामेश सोनकर ,पीतांबर सोरी,तेजराम साहू,ज्ञानेश सोनकर,जितेंद्र साहू,संजय यादव, नेमन ठाकुर,जोगेश कोसरिया, ओमप्रकाश साहू,किशोर गंधर्व,धान बाई कोसरिया, शांति बाई साहू,सावित्री यादव,शारदा यादव,इंदु साहू, कांति निर्मलकर,ममता यदु,बिंदु साहू, इमला साहू,खेमू राम साहू,शिवदयाल साहू,चंदन यादव,आदि सैकड़ों की संख्या में ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!