बालोद – बालोद जिले के डौंडी लोहारा जनपद पंचायत इन दिनों सुर्खियों मे है। हाल ही में जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अधिनस्थ कुछ ग्राम पंचायतो में जेम पोर्टल के माध्यम से नियम विपरीत स्वच्छता सामग्री क्रय करने का मामला सामने आया था वही इस पूरे मामले को लेकर बालोद जिले के भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिकायत किया है।
भाजपा नेता सौरभ लूनिया द्वारा छग के मुख्यमंत्री से किए अपने लिखित शिकायत अनुसार डोंडीलोहारा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत पंचायतो में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के उपयोग हेतु स्वच्छता सामग्री क्रय करने हेतु सरपंच सचिव पर दबाव बनाते हुए स्वच्छता दीदियों के उपयोग हेतु स्वच्छता सामग्री क्रय करने हेतु राशि जारी की गई थी। परंतु जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अधिकारियों द्वारा भंडार क्रय नियम 2002 एवं संशोधित नियम 2023-24 का उल्लंघन करते हुए अपने खास ठेकेदार को लाभ पहुंचाने हेतु पंचायतों में सामग्री पहुंचने से पहले 3 कोटेशन में बिल भेजकर राशि का आहरण किया जा रहा है।
वही उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में एक ही फर्म के द्वारा 3 कोटेशन देकर बिना सामग्री पहुंचाए बिल का आहरण किया जाना भी संदेहास्पद है ।तथा अपने शिकायत में कहा कि उक्त फर्म द्वारा जो सामग्री कुछ जनपद पंचायत द्वारा बनाए गए सेक्टर में पहुंचाई गई है वह सामग्री भी घटिया स्तर की है और बाजार मूल्य से 3 से 4 गुना दर पर सप्लाई की गई है।
सौरभ लूनिया ने जनपद पंचायत डौंडी लोहारा द्वारा भंडार क्रय नियम 2002 एवं संशोधित नियम 2023-24 का उल्लंघन करते अपने खास ठेकदार को लाभ पहुंचाने हेतु पंचायतों में स्वच्छता सामग्री पहुंचने से पहले ही बिल प्रस्तुत कर बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीदी करने की जांच कर शासन को लाखों की चपत लगाने के इस कृत्य में शामिल होने वाले दोषी अधिकारी ओर कर्मचारी पर उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।