रायपुर – छग में नए मंत्रीमंडलो तथा कैबिनेट विस्तार पर फिलहाल विराम लग चुका है क्योंकि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संकेत मिलने लगे है। और इसकी तैयारी में भाजपा भी जुट चुकी है । आज रायपुर एकात्म परिसर में भाजपा की बैठक में छग बीजेपी के प्रभारी नबीन पहुंचे जहां पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक किए और आने वाले दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव तथा नगरीय निकाय चुनाव में परचम लहराने की तैयारी में जुटने की अपील की गई।
वही इस बैठक के बाद बाहर आते ही नितिन नबीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है, पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराना है
बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल की है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए पार्लियामेंट से पंचायत तक भगवा लहराने का सबसे स्वर्णिम मौका आया है
नितिन नबीन ने कहा की पिछले 1 साल में विष्णु देव सरकार ने जनता से जुड़े मुद्दे को और वादे को पूरा किया है और अब पूरे प्रदेश में भाजपा के लोग आम लोगो तक पहुंचेंगे सरकार के एक साल की उपलब्धि आम जनता को बताएंगे
वही नगरीय निकाय पंचायत चुनाव को लेकर नितिन नबीन ने समिति बनाने पर कहा अभी प्रदेश स्तर पर भूपेंद्र सवन्नी और सौरभ सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा बाकी पूरी टीम अभी बन रही है ।जिसमे नगरीय निकाय चुनाव के लिए अलग से कमेटी बनेगी।और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी जिसमे संभाग, जिला और ब्लॉक स्तर पर भी समिति बनेगी