प्रदेश रूचि


त्रिस्तरीय पंचायती राज और निकाय चुनाव के पहले सीएम साय का बड़ा ऐलान..धान खरीदी समाप्त होते ही किसानो को दे दिए जायेंगे पूरी राशि

बालोद – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बालोद जिले के जुंगेरा गांव पहुचे,जहां पर सीएम साय ने ग्राम जुंगेरा में स्थित नए भाजपा कार्यालय का लोकार्पण किया तथा वही निराश्रितों को कम्बल वितरण किया गया।

भाजपा कार्यलय में सीएम साय डिप्टी सीएम अरूण साव तथा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने नए भाजपा के नए जिलाध्यक्ष को बधाई दिए तथा कार्यकर्ताओ की क्लास भी ले लिए सीएम सहित अतिथियों ने कहा की बालोद जिले में पहले 9 मंडल हुआ करता था जिससे हम अंतिम मंजिल पहुंच नही पाते थे जिसके बाद अब जिले में 16 मंडलों तक विस्तार कर दिया गया और अब कार्यकर्ताओ का विस्तार होगा ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता सीधे आम लोगो तक पहुंच पाएंगे। तथा सीएम साय ने इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा जिले के तीनो सीटो पर चुनाव हार गई थी । लेकिन अब नई टीम है सभी को आज से नई ऊर्जा से कार्य करते हुए आने वाले दिनों में स्थानीय चुनाव के अलावा आगामी।विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की अपील करते नजर आए।

 

भाजपा कार्यलय से सीएम साय और डिप्टी सीएम अरूण साव जुंगेरा स्कूल मैदान में आयोजित जिला प्रशासन के कार्यक्रम में शामिल हुए ,जहां पर मुख्यमंत्री ने 141 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत 77 करोड़ 99 लाख रुपए की लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन और 63 करोड़ से अधिक की लागत के 39 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिसमें प्रमुख रूप से 29.18 करोड़ की लागत के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के मटियामोती जलाशय के नहरों का लाईनिंग मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार पुर्ननिर्माण कार्य, 11.03 करोड़ रुपए लागत के खरखरा जलाशय के ओगीफाल के नीचे सुरक्षात्मक कार्य, 2.93 करोड़ रुपए लागत के गोंदली जलाशय परियोजना अंतर्गत तरौद माईनर में एक्वाडक्ट, लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर का कार्य, 2.92 करोड़ रुपए की लागत के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कुआंगोंदी से काण्डे तक 1.77 करोड़ रुपए लागत के सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

इसी तरह लोकार्पण कार्यों में 8.18 करोड़ रुपए लागत के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के राणाखुज्जी से रंेगाडबरी मार्ग में 8 किलोमीटर का मजबूतीकरण कार्य, 7.33 करोड़ रुपए लागत के तुएगोंदी से अरमागोंदी तक 5.30 किलोमीटर मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 6.21 करोड़ रुपए लागत के मंगचुवा से रेंगाडबरी मार्ग 5.30 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, 5.56 करोड़ रुपए लागत के एनएच 30 से चंदनबिरही मार्ग 2 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, 5.04 करोड़ रुपए के लागत के पड़कीभाट से पोण्डी मार्ग 4.3 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य शामिल है।

वही अपने इस दौरे में सीएम साय जिले में नए विकाश कार्यों की घोषणा करते हुए बालोद जिले में 400 सीटर वाला ऑडोटोरियम …नालंदा परिसर की स्थापना और बंजारी मंदिर परिसर में सेड निर्माण की सौगात दी

 

 

किसानो के लिए बड़ा ऐलान

 

आपको बतादे सीएम साय अपने बालोद जिले के दौरे के दौरान मंच से जैसे ही धान की अंतर राशि का ऐलान किया मंच के नीचे बैठे भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ किसानो के चेहरे भी खिल उठे ।सीएम साय ने कहा की धान खरीदी समाप्त होते ही जैसे ही पूरे प्रदेश भर में किसानो से खरीदे गए धान के आंकड़े उन तक पहुंचेगी पूरे प्रदेश के किसानों के खातों में अंतर की शेष राशि को एकमुश्त डाल दी जाएगी। वही सीएम साय ने कहा सरकार के पास फंड की कोई कमी नही है । वही सीएम ने कहा की भाजपा की सरकार ने अपना वादा निभाई है जो कहा वो किया..मंच से सीएम साय ने कहा की चुनाव के पूर्व भाजपा ने सरकार बनते ही पिछले सरकार के समय से लंबित बोनस राशि देने का वादा किया था और सरकार बनते ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर किसानो के खाते में बोनस की राशि डाली गई।थी।वही इस बार भी धान खरीदी पूरा होने के बाद के बाद किसानो के खाते में एकमुश्त भुगतान करने की बात कहा गया। जो की आने वाले दिनों में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव के दृष्टिकोण से भी इस घोषणा को काफी अहम माना जा रहा है।

 

,इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,,,सांसद भोजराज नाग ,,,प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय सहित भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख,यशवंत जैन,पूर्व विधायक प्रीतम साहू,वीरेंद्र साहू,यज्ञदत शर्मा,राकेश यादव,अभिषेक शुक्ला,राजा दिवान सहित भाजपा के पदाधिकारी जिला प्रशासन एवं बड़ी संख्या में जिले वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!