बालोद । राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं आमापारा के वार्ड क्रमांक 12 13 14 में विभिन्न विकास कार्यो की राज्य शासन से स्वीकृति मिलने पर आज वार्डवासियों ने बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जैन ,नगरपालिका परिषद बालोद के पूर्व अध्यक्ष एवं छाया विधायक राकेश यादव, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी,मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, पालक ठाकुर , रविप्रकाश पांडेय, पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए यशवंत जैन ने कहा कि राज्य की विष्णुदेव सरकार जनहित में कार्य करने संकल्पित है भाजपा जो कहती है वह करती है महतारी वंदन योजना के तहत राज्य के 70 लाख महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की सम्मान राशि लगातार दे रही है राज्य के अंतिम छोर तक विकास की गाथा लिखी जा रही है आने वाले समय मे विकास के कई सोपान और तय किये जायेंगे
छाया विधायक राकेश यादव ने बताया कि बालोद नगर पालिका में राज्य शासन से 3 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यो के लिए मिला है जिसमे आमापारा में शीतला मंदिर प्रांगण में 5 लाख रुपये टीन शेड निर्माण हेतु एवं आमापारा में विभिन्न स्थानों में सीमेंट क्रांकीट सड़क एवं नाली निर्माण हेतु लगभग 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृति हुई है जिसका कार्य जल्द ही प्रारम्भ किया जाएगा वहीं जिसके लिए हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं विकास की गति को बढ़ाने में हम सभी को इस बार होने वाले नगर पालिका चुनाव में भाजपा का अध्यक्ष एवं वार्डो में भाजपा के पार्षदों को जिताना है यह जिम्मेदारी हम सबकी है उक्त कार्यक्रम का संचालन रविप्रकाश पांडेय ने किया इस अवसर पर वार्ड के प्रमुख बीरसिंह साहू, प्रतिमा यादव जी, सुखवंतीन यादव ,दुष्यंत मनहर,रत्तीराम यादव ,अनिल यादव,रमेश यादव , राकेश साहू, गिरीश रात्रे , चंद्रभान साहू, पवन यादव,अरुण यादव,, ललिता साहू ,सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित थे।