रायपुर /बालोद…छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता राम विचार नेताम जो कि सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे । जिनके स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम जानने के लिए भाजपा नेता एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय सह प्रमुख रजनीश शुक्ला के साथ बालोद के वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ पंहुच कर सौजन्य मुलाक़ात किया। इस दौरान भाजपा नेताओ ने मंत्री को जल्द स्वस्थ होकर वापस अपने कार्यक्षेत्र में सकुशल वापसी की शुभकामना दिए।
आपको बतादे मंत्री राम विचार नेताम जो की 22 नवंबर को बेमेतरा से एक कार्यक्रम से रायपुर वापस लौट रहे थे । वही इस बीच जेवरा गांव के पास मंत्री की गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद मंत्री राम विचार नेताम बेहोश हो गए थे।जिन्हे रायपुर के रायपुर के निजी अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया वही हाथ के हड्डी में फ्रेक्चर के चलते फिलहाल डाक्टरों ने उन्हे आराम करने की सलाह दिए है।