
बालोद।बालोद नगर में विगत दिनों संतोष योगी के साथ प्राण घातक हमला करने के बाद से आरोपी फरार हो गया है। घटने के 5 दिनों के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया है।जिसके बाद से पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगी है। उक्त घटने को लेकर छग नाथ योगी समाज ने संतोष नाथ योगी पर प्राणघातक हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग किया है। नाथ योगी समाज ने 24 घण्टे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का घेराव व चक्का जाम करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दिया है।छग नाथ योगी समाज के प्रांताध्यक्ष ठाकुर नाथ योगी ने छ.ग. नाथ योगी समाज द्वारा 05 दिसंबर को कोतवाली थाना बालोद में संतोष नाथ योगी पर हुए जानलेवा हमले पर गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिया गया था, जिस पर अभी तक हमलावरों पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे अपराधियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है। इसी प्रकार की घटनायें बालोद में होती रही तो नाथ योगी समाज ही नहीं अपितु समस्त समाज के लिये यह हानिकारक हो सकती है। नाथ योगी समाज ने 24 घण्टे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का घेराव व चक्का जाम करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दिया है।ज्ञापन सौंपने के दौरान छग नाथ योगी समाज के अध्यक्ष ठाकुर नाथ योगी,जोगेंद्र नाथ योगी,ईश्वर नाथ योगी,अंजुलता योगी,काजल योगी,अभिषेक नाथ योगी,मयंक नाथ योगी,शैलेन्द्र नाथ योगी,तरुण नाथ योगी,आकाश नाथ योगी सहित समाज के लोग शामिल रहे।