प्रदेश रूचि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के साथ कई यादगार तस्वीरें आई सामने ..105 साल की बुजुर्ग महिला नें किया मतदान ..तो प्रशासन की पहल और युवा मतदाता भी बने आकर्षण का केंद्रतीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…


विराट वीर मेला राजाराव पठार में मेला के दौरान नेशनल हाईवे 30 में बड़ी माल वाहकों का किया गया रूठ डायवर्ट

बालोद-जिले में विराट वीर मेला राजाराव पठार कर्रेझर के आयोजन को लेकर नेशनल हाईवे 30 में बड़ी मालवाहक वाहनों को 8 से 10 दिसंबर तक रूठ डायवर्ट किया गया है। वही पुलिस ने वाहन मालिको व चालकों से निर्धारित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग करने की अपील की हैं।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवांश सिंह राठौर एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात के नेतृत्व में जिले में विराट वीर मेला राजाराव पठार ( कर्रेझर ) में 08 से 10 दिसंबर तक आयोजन को देखते हुए बड़ी मालवाहक वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग तैयार किया गया है।आदिवासी समाज के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 08, 09, एवं 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर राजाराव पठार कर्रेझर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 धमतरी से जगदलपुर मार्ग चारामा एवं धमतरी के मध्य जिला बालोद अंतर्गत विराट वीर मेला राजाराव पठार (कर्रेझर) में आयोजन किया जाना है। जिसमें देव मेला आदिवासी हॉट,आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा शहीद वीरनरायण सिंह की श्रद्धांजली सभा का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें बालोद, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव, मानपुर मोहला क्षेत्र के अदिवासी समाज के नागरिक, गणमान्य नागरिक, आम जनों का बड़ी संख्या में विराट वीर मेला राजाराव पठार में सम्मिलित होने के लिए आते है।इस मार्ग में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी से चारामा के मध्य तक बड़ी मालवाहक वाहनों के लिए प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रवेश निषेद किया गया है। इसके स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनाया गया है जो इस प्रकार है- रायपुर/धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन के लिए धमतरी सिहावा चौक से डायवर्ट होकर करेगाव – कोलियारी -नगरी -सिहावा-कांकेर होते हुए कोंडागांव जगदलपुर से अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे तथा जगदलपुर कोंडागांव की तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन केशकाल विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी-सिहावा-नगरी-धमतरी होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे अथवा राजनांदगांव दुर्ग भिलाई जाने के लिए मांकड़ी चौक से भानुप्रतापुर-डौण्डी-दल्लीराजहरा-राजनांदगांव होते हुए दुर्ग भिलाई रायपुर जाएंगे।बालोद पुलिस वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों से अपील करता है की वाहन चालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करे एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु बालोद पुलिस का सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद 94791-91160, यातायात कार्यालय बालोद 94791-91274 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!