दल्लीराजहरा । बालोद जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा में राजहरा परिवहन संघ द्वारा अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान आज चक्का जाम कर माइंस में चलने वाले ट्रकों को रोक दिया गया।आंदोलनकारियों के इस चक्काजाम से माइंस से आयरन ओर का परिवहन कार्य आज पूरी तरह बंद रहा साथ ही इस परिवहन कार्य में लगे ट्रकों के पहिए भी दिन भर थमे रहे।आपको बतादे राजहरा परिवहन संघ द्वारा अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। परिवहन संघ द्वारा पूर्व में भी मांगे पूरी नहीं होने पर चक्काजाम की चेतवानी दे चुके है इसके बावजूद भी परिवहन संघ के आंदोलन की अनदेखी के बाद आज चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई है ।वही इन आंदोलनकारियों कि माने तो अब जब तक मांगे पूरी नहीं होती ये लोग अब सड़क पर चक्काजाम का आंदोलन करते रहेंगे।आंदोलन कर रहे राजहरा परिवहन संघ की प्रमुख मांग दल्लीराजहरा नगर स्थित बीएसपी अधिनस्थ आईओसी की खानों से निकलने वाली लौह अयस्क का 100 प्रतिशत परिवहन कार्य रेल मार्ग से किया जा रहा है।जिसमे से 25 – 40 प्रतिशत परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ के मालवाहको को दिए जाने साथ ही अन्य मांग सम्मिलित है।
अन्य मांगो में डीएमएफ फंड की राशि जो अन्य जिलों के विकास कार्यों में किया जा रहा है उसका उपयोग दिल्लीराजहरा में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए किया जाए।और यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जाए।