प्रदेश रूचि


मितानिन दिवस पर बालोद शहर के मितानिनों का सांसद भोजराज नाग ने किया सम्मान

 बालोद, मितानिन दिवस के अवसर पर बालोद के सभी शहरी मितानिनो का सम्मान राम कुमार जमुना देवी यादव फाउंडेशन बालोद के तत्वाधान में आयोजक श्री राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद एवं परिवार के सौजन्य से किया गया मितानिनों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री भोजराज नाग सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर वरिष्ठ नेता श्री यशवंत जैन पार्षद कमलेश सोनी भाजपा शहर महामंत्री संतोष कौशिक शहर मंत्री सुनीता मनहर कमलेश गौतम रामस्वरूप यादव सहित फाउंडेशन के सदस्य गण उपस्थित थे सभी शहरी मितानिनों को श्री राम कुमार जमुना देवी यादव फाउंडेशन बालोद की ओर से सम्मान स्वरूप भेंट रजिस्टर पेन साड़ी प्रदान करते हुए मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया शहरी मितानिनों में श्रीमती राधा कौशिक छवि सारवा ,ज्योति सोनकर भूकेश्वरी कोलियारा चंपी सिन्हा संगीता साहू शिबालाल श्वेता साहू पुष्पा सोनी राजेश्वरी राजपूत रेखा यादव हीरावती साहू गंगा साहू तोमीन साहू शांति यादव ममता साहू योगेश्वरी साहू गायत्री राजपूत अनीता रावटे कल्याणी मांडवी चित्रलेखा धुर्वे रामेश्वरी यादव अनसूया साहू उषा साहू किरण मेश्राम सहित शहरी मितानिनों का सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!