बालोद।बालोद जिले के नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों की मांग है उन्हें भी अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के सलीके सीधे वेतन दिया जाए।आपको बता दें छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अतर्गत कुल 104 नगरीय निकायों (नगर निगम 14. नगर पालिका 50 व नगर पंचायत 120 में) विगत 15-20 वर्षों से कार्यरत लगभग 20 हजार प्लेसमेंट आउटसोर्सिंगका कर्मचारी /उच्च कुशल/कुशल/अर्द्धकुशल/अनुशार स्मारक संगठन है सगठन के समस्त कर्मधारी निकायों में तुतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समकक्ष कार्यों का निर्वहन करते हैं और अपने कर्मचारियों के हितार्थ अपनी मांग को लेकन विगत वर्षों से निरन्तर संघर्षरत है। महासंघ की मांग नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन की अन्य विभागों के तर्ज पर निकायों ने सीधे वेतन का भुगतान किया जाये। निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी अध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने बताया कि महासंघ द्वारा विगत वर्षों से नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग (जल संसाधन , पीडब्ल्यूडी व वन विभाग आदि) के तर्ज पर निकायों से सीधे इतन भुगतान किया जाने हेतु समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से शासन की अवगत करते आ रहे हैं परन्तु शासन प्रशासन द्वारा उक्त मांगों पर गभीरता से नहीं लिया है। जिससे 104 निकायों में कार्यरत 20 हजार पलेसमेंट कर्मचारी व परिवार में काफी असंतोष एवं आकोशित है निकायों में कार्यरत् प्लेसमेंट कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान किये जाने पर शासन को किसी भी प्रकार अतिरिक्त व्ययों का वहन नहीं करना पड़ेगा। शासन द्वारा हमारी मागी का गंभीरता से नहीं लेने को कारण महासंघ द्वारा यह निर्णय लेना पड़ रहा है कि समस्त नगरीय निकायों के समस्त प्लेमरॉट कर्मचारी अनिश्वितकालीन हडताल पर चले गए है। अध्यक्ष ने बताया कि इस अवधि में छ.ग के समस्त नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे- सफाई कार्य जल कार्य, विद्युत कार्य, कार्यालयीन कार्य लोक सेवा कार्य सब बंद रहेंगे।आज के अनिश्चित कालीन हड़ताल में बालोद जिले के नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल रहे।