प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बालोद के पाररास में हुई चोरी मामले में पुलिस किया आरोपी को गिरफ्तार…आरोपी पूर्व में भी इन मामलों में जा चुका है जेल

बालोद – बालोद जिला मुख्यालय अंतर्गत वार्ड 20 पाररास में 26 अक्टूबर को हुई बाइक चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है मामले में घटना के महज 5 दिनो के भीतर पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर साईकिल भी बरामद कर लिया है।

पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई है थी जिसमे पाररास भास्कर साहू के भवन जहां नीचे फ्लोर में पीएचई विभाग के ऑफिस में प्रार्थी का मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 24 आर 5237 जो बाउंड्री के अंदर रखा था, बांउड्री के गेट में ताला लगा था। दिनांक 26.10.24 को सुबह करीबन 06ः30 बजे खड़ी किये स्थान में मोटर सायकल नही दिखने के बाद चौकीदार को पूछने पर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में बाउंड्री वाल कूदकर ऑफिस से चाबी निकालकर बाउंड्री को गेट खोला तथा मेरे कमरे में रखे मोटर सायकल के चाबी को कमरे से निकाल कर चाबी सहित मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है।तथा संदिग्द्ध व्यक्ति ने अपना कपड़ा छोड़ गया जिसके आधार पर पुलिस में मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया और इस विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश जारी थी इस बीच पुलिस ने पाररास के ही एक संदिग्ध व्यक्ति लक्ष्मीनारायण गंधर्व पिता स्व. प्रकाश गंधर्व से कड़ाई से पूछताछ किया गया । जिसके बाद आरोपी पुलिस के सख्ती के बाद अपना गुनाह कबूल करते हुए मोटर साइकिल को चोरी के बाद दल्लीराजहरा चिखलाकसा के एक निजी अस्पताल में रखे होने की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 आर 5237 को चिखलाकसा के ज्योति अस्पताल राजहरा से बरामद किया गया है। और इस पूरे मामले में आरोपी लक्ष्मीनारायण गंधर्व को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । वही पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हो चुके है। जिसमे मुख्यरूप से चोरी मारपीट तथा अन्य अपराध के मामले दर्ज है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!