बालोद।बालोद जिले में एक बार फिर हाथी ने दस्तक दी है। जिसके तहत बालोद वन मंडल के गुरुर परिक्षेत्र के मंगचुवा में आज सुबह 10 बजे एक दतेल हाथी देखा गया हैं।इसके अलावा गावो में मुनादी करवाकर लोगो को सुरक्षित रहने कहा जा रहा हैं। एसडीओ डिंपी बैस ने गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उन्हें देर शाम घर से बाहर न निकलने की अपील किया है।हाथी की चिंघाड़ को सुनकर ग्रामीण अलर्ट हो जाते हैं। क्योंकि गांव में कच्चे मकान अधिक हैं। जिसने मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन परिक्षेत्र गुरुर के कक्ष क्रमांक com No – RF 45 मंगचुवा में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम में पेटेचुवा,नगझर, मंगचूवा, कोसमी, नाहंदा, हितेकसा, रूपुटोला,गोटाटोला, कारियाटोला,बरही, कांडे,बरही पारा, चूल्हापथरा, धानापुरी, ओडेनडीही, बिछीबहरा,सोहातरा, जगतरा को रखा गया है। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। एसडीओपी डिंपी बैस ने कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करें। हाथी विचरण क्षेत्र में रात में सफर नही करने की अपील किया है।