प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद जिले में एक बार फिर हाथियों की दस्तक…जिले के इन गांवों में कर रहें हैं विचरण

बालोद।बालोद जिले में एक बार फिर हाथी ने दस्तक दी है। जिसके तहत बालोद वन मंडल के गुरुर परिक्षेत्र के मंगचुवा में आज सुबह 10 बजे एक दतेल हाथी देखा गया हैं।इसके अलावा गावो में मुनादी करवाकर लोगो को सुरक्षित रहने कहा जा रहा हैं। एसडीओ डिंपी बैस ने गावों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर उन्हें देर शाम घर से बाहर न निकलने की अपील किया है।हाथी की चिंघाड़ को सुनकर ग्रामीण अलर्ट हो जाते हैं। क्योंकि गांव में कच्चे मकान अधिक हैं। जिसने मकान को किसी भी प्रकार का हानि नही पहुचाया हैं। दतेल हाथी से ग्रामीण डरे व सहमे है। वन परिक्षेत्र गुरुर के कक्ष क्रमांक com No – RF 45 मंगचुवा में इसकी मौजूदगी है। जिसे देखते हुए अलर्ट ग्राम में पेटेचुवा,नगझर, मंगचूवा, कोसमी, नाहंदा, हितेकसा, रूपुटोला,गोटाटोला, कारियाटोला,बरही, कांडे,बरही पारा, चूल्हापथरा, धानापुरी, ओडेनडीही, बिछीबहरा,सोहातरा, जगतरा को रखा गया है। ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है। एसडीओपी डिंपी बैस ने कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहे सुरक्षित रहे, एक दूसरे को सतर्क करें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमला को सूचित करें। हाथी विचरण क्षेत्र में रात में सफर नही करने की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!