बालोद।बालोद थाना क्षेत्र के दैहान जंगल दुर्गा मंदिर के पास नाका एनएच 930 मार्ग पर एक इनोवा कार से 16 किलो 38 ग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जब्त गांजा की कीमत 01 लाख 14 हजार 730 रूपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक इनोवा कार जब्त किया है।पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबीर के जरिए वाहन इनोवा कार क्रमांक CG 04 KR 0005 में दुर्ग-भिलाई की ओर से एक व्यक्ति अधिक मात्रा में गांजा लेकर बालोद से दल्ली की ओर जाने की सूचना पर पुलिस कि टीम मौके पर पहुंचकर NH-930 मार्ग दैहान जंगल दुर्गा मंदिर के पास नाका बंदी कर आरोपी मोहम्मद आशिक के विरूद्ध एक प्रकरण धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।संदेही की तलाशी तथा उसके कब्जे की इनोवा कार क्रमांक CG 04 KR 0005 की तलाशी लेने पर तलाशी के दौरान दो बैग में 08 नग ब्राउन कलर के टेप के पैकेट में भरा हुआ संदिग्ध वस्तु मिला पूछताछ पर संदेही ने गांजा होना बताया । सभी 08 पैकेट में भरे संदिग्ध वस्तु को बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया । तलाशी में मिले सभी 08 पैकेट को सूंघकर पहचान किया सभी पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को भरा होना पाया पहचान पंचनामा तेयार किया तथा सभी पैकेट को क्रमश: 01 से 08 तक अंको से चिन्हित किया । कुल गांजा का वजन 16 किलो 39 ग्राम पैकेट सहित होना पाया गया । रखे गये मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही होने से घटना के संबंध में जानकारी हेतु आरोपी मोह. आशिक से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का होना पाये जाने से गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त गांजा की कुल मात्रा पैकेट सहित 16 किलो 39 ग्राम कीमती 1,14,730 रूपये कार क्रमांक CG 04 KR 0005 कीमती 20 लाख रूपये तथा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी मोहम्मद आशिक पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 32 साल निवासी वार्ड 10 लक्ष्मी नगर देशी भटी के पीछे सुपेला थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर ,थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य,आरक्षक भोप सिंह साहू
साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आकाश सोनी, पूरन देवांगन, विपिन गुप्ता,संदीप यादव, योगेश गेडाम ,मिथलेश यादव , खिलेश्वर सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।