बालोद। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को तहसीलदार और नगर पालिका की टीम रेल्वे क्रासिंग के पास स्थित रजा चिकन सेंटर को चस्पा लगाकर पंचनामा की कार्यवाही किया गया। शुक्रवार तहसीलदार और नगर पालिका टीम के प्रभारी संजय कोर्राम द्वारा अपने विभागीय कर्मियों के साथ रेल्वे क्रासिंग के पास क्षेत्रफल 0.0059 हेक्टेयर भूमि स्वामी फिरोज कुरैशी पिता मोहम्मद आरिफ निवासी बालोद जो आवासीय प्रयोजन हेतु उक्त भूमि में चिकन सेंटर का संचालन करने के कारण तहसील कार्यालय द्वारा 14 अक्टूबर को नोटिस जारी कर चिकन सेंटर बंद करने का निर्देश दिया गया था।
जिसके बाद आज तहसीलदार और नगर पालिका की टीम उक्त स्थल का निरक्षण करने पर चिकन सेंटर में ताला लगा हुआ पाया गया ।संचालक के मोबाइल पर संपर्क करने पर व्यस्त बताया गया और शहर से बाहर होना बताया गया।चिकन सेंटर में संचालक द्वारा ताला लगाया और सेंटर के अंदर जीवित पक्षी होने की संभावनाएं जताया गया।दुकान सिल नहीं की गई है।भविष्य में उक्त चिकन सेंटर का पुनः संचालन किया जाता है तो दुकान सिल करने की कार्यवाही की जाएगी।निरक्षण के साथ यह स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया।एक प्रति दुकान में चस्पा की गई है।