बालोद ….बालोद नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में सार्वजनिक दुर्गोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके प्रवेश द्वार पर पुलिस द्वारा साइबर रावण एवं साइबर प्रहरी साइबर जागरूकता सेल्फी स्टैंड बनाया गया था जो नागरिकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा ,जहां लोगों में सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही l संजारी बालोद विधायिका संगीता सिन्हा ने भी सेल्फी लेते हुए पुलिस के अभिनव पहल की तारीफ की l साइबर रावण लोगों से अपील कर रहा था कि ओटीपी बता दो मुझे,इस लिंक पर क्लिक करो,अपना पासवर्ड मत बदलो समय पर किसी भी अनजान कॉल पर बातचीत कर लो,साइबर रावण के द्वारा इस तरीके से आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए बताया जाता है ।
इस पर जीत पाने के लिए साइबर जागरूकता होना जरूरी है इसी साइबर जागरूकता के ज्ञानी के तीर से आप इस साइबर फ्रॉड रूपी रावण का दहन कर सकते हैं और यदि साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं तो टोल फ्री नंबर 1930 रुपए तीर से फ्रॉड के शिकार से बच सकते हैं साइबर जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने सीखाने की इस अभिनव पहल की लोगों ने तारीफ की
आपको बतादे बालोद पुलिस साइबर पखवाड़ा के अलावा लगातार साइबर जागरूकता को लेकर लगातार एक अभियान चला रही है वही इससे लोगो को जागरूक करने सभी सार्वजनिक स्थानों के अलावा स्कूल कॉलेजों में साइबर की टीम पहुंचकर लोगो को आज हो रहे नए नए तरीके से साइबर अपराध की जानकारी लोगो को दे रहे है और लोगो से इस साइबर फ्राड से बचने की तरीके बता रहे है।