बालोद। 05 अक्टूबर 2024, विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर अर्जुन्दा सामुदायिक भवन प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ पूरे गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के शालाओं के सत्र 2023-24 के सेवानिवृत्त शिक्षक, संकुल स्तर के उत्कृष्ट शिक्षक, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एवं दिवंगत शिक्षकों के परिजनों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा 170 उत्कृष्ट शिक्षक, 01 राज्पाल पुरस्कृत शिक्षक,49 संकुल समन्वयक 07 दिवंगत शिक्षक के परिवार,47 सेवानिवृत्त शिक्षक,25 सेवानिवृत्त अतिथि एवं विशेष उपलब्धि पर पुरस्कृत शिक्षक एवं निजी स्कूलों के संचालक एवं शिक्षकों का सम्मान शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में कांग्रेस संगठन एवं शिक्षकों की भरपूर उपस्थित रही।
विधायक ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक अपने सबसे कमजोर विद्यार्थी के आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद करता हैं। वह अपने शिष्य को अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को पहचान कर उसको सदैव बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गुरु हमें एक सकारात्मक मानसिकता देने के साथ ही हमारे आने वाली पीढ़ियों और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव को मजबूत बनाते हैं। एक शिक्षक के लिए गर्व का समय तब होता है जब उनका शिष्य उनसे भी आगे निकल जाता है, इसमें उन्हें निराशा नहीं बल्कि गर्व होता है और यही एक अच्छे गुरु या शिक्षक की पहचान होती है। आज हमारे देश-प्रदेश व क्षेत्र में शिक्षक लगातार अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पूरे समर्पण भावना के साथ कार्य कर रहें हैं। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं। जिससे वह सही ग़लत की पहचान कर पाते हैं। जीवन में सही मार्ग पर चलना है उसके लिए प्रेरित करते हैं।शिक्षक को हमें ईश्वर का दिया हुआ एक अमूल्य उपहार मानना चाहिए क्योंकि वें हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं। इसलिए हमें सदैव उनके आभारी होने चाहिए और उन्हें सदैव सम्मान देना चाहिए।
इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, गिरीश चंद्राकर, राजेश बाफना , फिरंता उइके , केशव शर्मा , रेवाराम सिन्हा, हरि साहू, उमाशंकर साहू, दिग्विजय ठेठवार डालम, ऋषि बाडे, पारख, तरुण पारकर, भूपेश नायक, सलीम खान, चुकेश्वर साहू, मोंटू चंद्राकर, रिजवान तिगाला, अभिषेक यादव, उस्मान, चित्रांश, रत्नेश गायकवाड, मनीष टंडन, अज्जू ठाकुर, पंकज व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शिक्षकगणों की उपस्थिति रही।