प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


हड़ताल के चलते सरकारी कार्यालयो में आज कामकाज रहा बंद….कर्मचारियों ने दी अनिश्चितकालीन कार्यालय बंद करने की चेतावनी

बालोद।मोदी की गारंटी लागू करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी राज्यव्यापी कलम बंद, काम बंद, ताला बंद कर शुक्रवार को नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नया बस स्टेंड से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता लंबित एरियर्स सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों का त्वरित निराकरण करने की माग किया। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर सरकारी कार्यालय में आज कामकाज बंद रहा। इसके साथ ही नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्यालय बंद करने की चेतावनी दी है।

 

कर्मचारी अधिकारी ने किया धरना प्रदर्शन

 

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों को “मोदी की गारंटी” के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर शुक्रवार को कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया गया। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कहा की अगर आगे हमारी मांगो को पूरा नहीं जाता है तो बालोद जिला के समस्त कर्मचारी अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की गई,बालोद जिला संयोजक ने बताया कि यह हमारी कोई नई मांग नहीं है यह बीजेपी घोषणा पत्र के वादों के अनुसार मोदी की गारंटी की मांग की जा रही है आज हम सभी कर्मचारी अधिकारी बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया।उक्त धरना प्रदर्शन में सभी संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी स्वास्थ्य विभाग, बीरेंद्र देशमुख , नेम सिंह ठाकुर ,कृष्णापुरी गोस्वामी ,लोकेश कुमार साहू, लोकेश बंदे, ओमन मारकंडे, वेद प्रकाश यादव ,अर्जुन सिंह तराम,नरेश कुमार भूआर्य संदीप कुमार दुबे ,डॉक्टर आर एम चावड़ा, अरविंद ठाकुर ,नरेंद्र कुमार अग्रवाल, जी के साहू पेंशनर , ओमन मारकंडे,यशवंत कावड़े , डी आर भुवन नायक, ए आर खान,जितेंद्र सोनी , भागवत ठाकुर,जयसिंह भारद्वाज, सियाराम सर्वा सहित अन्य पदाधिकारी , कर्मचारी उपस्थित होकर उक्त धरना प्रदर्शन को सफल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!