बालोद जिले के टिकरी में डायरिया के मामलो में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही वही इस बीच टिकरी के एक बुजुर्ग दंपति का हालत बिगड़ने के बाद उपचार के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां उनके मौत की खबर के साथ साथ डायरिया से मौत की खबर सामने आई जिसके बाद पूरे मामले की पड़ताल में मामला सामने आया जिसमे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि डायरिया के इलाज के लिए पति को किया गया था भर्ती, देखरेख के दौरान पत्नी के बीमार पड़ने पर भर्ती किया गया रहा और इलाज के बाद दोनो ही बुजुर्ग दंपति का डायरिया का बीमारी ठीक हो चुका था । और डायरिया ठीक होने के बाद हार्ट फेल होने से दोनो पति और पत्नी दोनों की मौत हुई है । मामले को लेकर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया बुजुर्ग दंपति का मल्टी ऑर्गन भी डैमेज हो चुका था। बहरहाल जिले के टिकरी में डायरिया का कहर जारी है वही स्वास्थ्य अमला किंतराम भी लगातार गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों के इलाज में जुटे हुए है।