बालोद ।बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के भोयरटोला जलाशय से कुसुमकसा 3 किलोमीटर तक ढाई करोड़ की लागत से बना नहर लाइन पहली बरसात में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। नहर लाइन टूटने से मलबा खेतो में बह गया, जिससे किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। जहा ये नहर लाईन जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया है तो जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरे मामले पर अब बचते हुए टूटे हुए जगह को जल्द रिपेरिंग की बात कर रहे है और मामले को दबाने में लगे है।
आप को बता दे कि शासन द्वारा खेतो में किसानों के लिए सिचाई के साधन बने इसके लिए जलाशयों से खेतों तक पानी पहुचाने के लिए नहर लाईन का निर्माण कार्य किया जाता है, मगर ठेकेदार और अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण नहर लाइन टूटने लगा है।
अब ग्राम कुसुमकसा व अरमुरकसा के आस पास के किसानों को सिचाई के लिए पानी नही मिल रहा है। जहा स्थानीय लोगो की माने तो जबसे नहर लाइन बनाया गया है तबसे निर्माण के समय से ही विवादित रहा है। ठेकेदार ने गुणवक्ता हीन कार्य किया है यही वजह है की पहली बारिश में ही नहर लाइन टूट गया है। अब जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले से बचते हुए टूटे हुए जगह को जल्द रिपेरिंग की बात कर रहे है और मामले को दबाने में लगे है।