प्रदेश रूचि

*कर्मा जयंती, रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गोटुल स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकरसुशासन तिहार को लेकर मुख्यसचिव ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लिए तैयारियों का जायजा..अधिकारियो को दिए ये निर्देशरामनवमी पर शहर हुआ भगवामय..तो ईधर युवाओं ने आकर्षक झांकियो और डीजे की धुन पर थिरकते आए नजरSJSPL के मजदूरों ने सांसद नाग से किए मुलाकात… पैलेट प्लांट प्रबंधक के मनमानी का किए शिकायत..बोले प्लांट प्रबंधक की वजह से ही हुई थी मारपीटमुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म सुहाग का ट्रेलर किया लॉन्च..बोले पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है हमारा छत्तीसगढ़


ढाई करोड़ की लागत से बना नहरलाइन पहली ही बरसात में चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

बालोद ।बालोद जिले के डौंडी ब्लाक के भोयरटोला जलाशय से कुसुमकसा 3 किलोमीटर तक ढाई करोड़ की लागत से बना नहर लाइन पहली बरसात में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। नहर लाइन टूटने से मलबा खेतो में बह गया, जिससे किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। जहा ये नहर लाईन जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया है तो जल संसाधन विभाग के अधिकारी पूरे मामले पर अब बचते हुए टूटे हुए जगह को जल्द रिपेरिंग की बात कर रहे है और मामले को दबाने में लगे है।

 

आप को बता दे कि शासन द्वारा खेतो में किसानों के लिए सिचाई के साधन बने इसके लिए जलाशयों से खेतों तक पानी पहुचाने के लिए नहर लाईन का निर्माण कार्य किया जाता है, मगर ठेकेदार और अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण नहर लाइन टूटने लगा है।

 

अब ग्राम कुसुमकसा व अरमुरकसा के आस पास के किसानों को सिचाई के लिए पानी नही मिल रहा है। जहा स्थानीय लोगो की माने तो जबसे नहर लाइन बनाया गया है तबसे निर्माण के समय से ही विवादित रहा है। ठेकेदार ने गुणवक्ता हीन कार्य किया है यही वजह है की पहली बारिश में ही नहर लाइन टूट गया है। अब जल संसाधन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले से बचते हुए टूटे हुए जगह को जल्द रिपेरिंग की बात कर रहे है और मामले को दबाने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!