प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


भाजपा नेता सुरेंद्र देशमुख ने सीएम साय से की सौजन्य मुलाकात..सहकार भारती को लेकर हुआ अहम चर्चा

 


बालोद – बालोद जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र देशमुख सहित जिले के आरएसएस से जुड़े लोगो ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात किया एवं सीएम निवास में हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए । हवन उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा बालोद जिले के विकाश एवं अन्य विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा किए ।वही बालोद जिले के लोगों के स्वास्थ्य कामना के लिए उन्होंने भगवान श्री गणेश से पूजा अर्चना की । पूजा कार्यक्रम के बाद सीएम साय ने बालोद से पहुंचे लोगो कें साथ भोजन किया ।

सीएम से मुलाकात को लेकर सुरेंद्र देशमुख ने बताया की सीएम साय से इस मुलाकात कें दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से बालोद जिले में दुर्ग संभाग स्तरीय सहकार भारती का प्रशिक्षण केंद्र का दुर्ग संभागीय कार्यालय खोलने के लिए जमीन मांग किया गया। जिस पर सीएम ने मामले पर सहमति देते हुए तत्काल पत्र को बालोद कलेक्टर के नाम अधिकारियो के माध्यम से निर्देश जारी किए । आने वाले दिनों में धान खरीदी किए जाने के पूर्व प्रदेशभर के सभी समिति केंद्रों में प्राधिकारी अधिकारी बैठाने के विषय में चर्चा किया गया

जिसमे प्रत्येक समितियों में 5 – 5 नामो पर विचार किए जा सकते है। भाजपा नेता देशमुख ने बताया कि सहकारभारती के अंतर्गत आने वाले सभी 28 प्रकोष्ठो के उत्थान के लिए भी सीएम साय से चर्चा किया गया जिसको लेकर आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा समितियों के हितों को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है यही नही ग्रामीण इलाको में महिला एवं पुरुष क्रेडिट सोसायटी पर चर्चा किए जाने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!