बालोद। जिलें में गणेश चतुर्दशी के बाद होने वाले गणेश विसर्जन किया जाना है वही इस दौरान ईद-मिलाद उन नवी, विश्वकर्मा पूजा किया जाना है । वही बालोद पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन को लेकर बालोद थाना में शांति समिति की बैठक आहूत की गई । जिसमें उपस्थित एसडीओपी देवांश राठौर ने इस अवसर पर जुटे हिंदू, मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार को श्रद्धा प्रेम से मनाने की अपील की गई । बालोद पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की बात सामने आने पर प्रशासन को सूचित करने।तथा अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कहते नजर आए तथा किसी तरह का अफवाह फैलाने वालो पर कार्यवाही करने की बाते कही गई। बैठक में एस डी ओ पी ने कहा कि डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।
बैठक में गणेश समितियों के सदस्य ने कहा की दूसरे जिले में गणेश विसर्जन के दौरान रात 12 बजे तक डीजे बजाने का अनुमति दिया गया है लेकिन बालोद में प्रशासन द्वारा क्यों अनुमति नही दिया जा रहा है। जिस पर एसडीओपी राठौर ने कहा की दूसरे जिले में यदि रात 12 बजे तक डीजे बजाने का आदेश दिया जाता है तो उक्त आदेश की प्रति मंगवाकर कलेक्टर को प्रेषित करने की बाते कही गई है।वही रात 10 बजे तक डीजे बजाने को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। बहरहाल पूरे मामले में अभी समय को लेकर प्रशासन और समितियों के बीच मामला अटका हुआ है।
इस बैठक में शहर के गणेश समितियों द्वारा प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।बैठक में थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ,नगर के मुस्लिम समाज के लोग और विभिन्न गणेश समितियों के पदाधिकारी बड़ी सख्या में शामिल रहे