प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बड़ी खबर:- एनएच विभाग की लापरवाही पर भाजपा नेता ने की शिकायत… नही हुआ समस्या समाधान..भाजपा नेता कहा शहरवासियों के साथ करेंगे आंदोलन

बालोद, बालोद जिला मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच 930 सड़क निर्माण का कार्य पिछले करीब 2 वर्षो से भी अधिक समय से जारी है लेकिन निर्माण के दौरान लापरवाही के कई मामले सामने आए और मामले को लेकर स्थानीय लोगो और व्यापारी संगठनों के अलावा राजनीतिक दलों ने भी कार्य में लापरवाही की शिकायत की लेकिन शिकायते अधिकारियो के टेबल पर ही दब कर रह गई और ठेकेदार की मनमानी का शिकार आज बालोद शहरवासी हो रहे है। ऐसा ही एक मामला बालोद जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड का है जहां पर महज कुछ घंटो की बारिश में यह बस स्टैंड एक तालाब में तब्दील हो जाता है। जिससे आम लोग और स्थानीय दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कार्य में लापरवाही को लेकर बालोद के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नपाध्यक्ष राकेश यादव ने 4 सितंबर को बालोद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में भी शिकायत की है पूरे मामले सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी द्वारा हाल में ही बनाई गई मुख्य सड़क बदहाल,जगह-जगह गड्ढे एवम् मुख्य सड़क के किनारे बनाई गई नालियां आधी अधुरी है।जिससे शहर वासियों को आवागमन मे भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर भाजपा नेता राकेश यादव ने कलेक्टर से शिकायत की है।

वही राकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पुर्व किये गये राष्ट्रीय राजमार्ग बालोद की सड़कें अभी से ही उखड़ने लगी है जगह-जगह गड्ढे दिखाई पड़ने लगी है नव निर्मित सड़क किनारे की आधी अधुरी नालीयों की वजह से अल्प वर्षा में हि न्यु बस स्टैंड सहित शहर बालोद के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है शहर बालोद के सैंकड़ों लोगों ने मुझसे शिकायत कर जांच की मांग किया है ।राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी द्वारा करोड़ों रुपए के लागत से निर्मित सड़क निर्माण में भारी लापरवाही एवम अनियमितता की जांच जनहित में आवश्यक है जांच नही किए जाने पर भारत सरकार के भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत की जावेगी। यही नही बालोद बस स्टैंड में होने वाले जल भराव की समस्या का समाधान जल्द ही नहीं होने पर स्थानीय लोगो के साथ धरना प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होने की बात अपने शिकायत पत्र में लिखे है। लेकिन मामले को पूरे एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शिकायत पर किसी तरह का सुधार नहीं हुआ बहरहाल देखना होगा मामले पर कब तक प्रशासन नींद से जागेगा और आम लोगो को इस नई मुसीबत से राहत मिल पाएगी वही बड़ा सवाल भाजपा नेता अपने पत्र को लेकर आगे किस तरह का रुख अख्तियार करता है क्या अपने पत्र में लिखे अनुसार आगे कोई आंदोलन किया जाएगा …?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!