प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बारिश के दौरान जन-जीवन सामान्य बनाए रखने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करें: कलेक्टर चन्द्रवाल

बालोद।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले में लगातार हो रहे बारिश के मद्देनजर जनजीवन सामान्य बनाए रखने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे बारिश के फलस्वरूप जल भराव एवं अन्य समस्याओं के कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुख्ता उपाय सुनिश्चित की जाए।चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने जिले में लगातार हो रहे बारिश से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर एके लकरा एवं डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चन्द्रवाल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जिले के जलाशयों में जल भराव की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होेंने अधिकारियों को जलाशयों से पानी छोड़ने के पूर्व इसका समुचित प्रचार-प्रसार तथा मुनादी आदि के माध्यम से आम नागरिकों को इसकी सूचना प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान चन्द्रवाल ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के सर्वेक्षण के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण के कार्य की प्रगति की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने इस कार्य को समय-सीमा में पूरा करने हेतु पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि की भी ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चन्द्रवाल ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का सर्वेक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी के आधार पर त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु आरक्षण का निर्धारण किया जाएगा।

बैठक में चन्द्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु की जा रही उपायों के संबंध में जानकारी ली। उन्होेंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने हेतु इसकी पंजीयन की प्रक्रिया का समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।चन्द्रवाल ने जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सोनोग्राफी मशीनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।चन्द्रवाल ने जिले में निर्धारित समयावधि में शासकीय कार्यों का संपादन सुनिश्चित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराने हेतु सभी विभागों एवं कार्यालयों में मासिक समीक्षा बैठक के आयोजन की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित कर अनिवार्य रूप से इसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!