बालोद-जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर स्थित ग्राम मेढ़की बस्ती की बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के जंक्शन बाक्स में से एक ग्रिप गायब हो जाने पर खुले में डायरेक्ट करंट सप्लाई कर विद्युत वितरण कंपनी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है। वही दूसरा ग्रिप पूरी तरह से जर्जर हो गया हैं।ग्राम मेढ़की लगे ट्रांसफार्मर में एक ग्रिप गायब होने और दूसरा ग्रिप जर्जर होने तथा लोड ज्यादा होने से बार-बार फ्यूज उड़ जाते हैं। जिससे अक्सर इस ट्रांसफार्मर के एक हिस्से के घरों में जाने वाली लाइन में बिजली बाधित रहती है। वर्तमान में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्युत वितरण कंपनी ने ग्राम मेढ़की में बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाए हैं।
इसमें सबसे खास बात यह है इन ट्रासफार्मर के जंक्शन बाक्स में लगाए एक ग्रिप गायब हो चुके हैं और दूसरा जर्जर हालत में हैं। इसके बाद भी कंपनी इसमें नया ग्रिप लगाना छोड़ इन फेस में डायरेक्टर खुले तार जोड़कर काम चला रही है। ग्रिप विहीन ट्रांसफार्मर में हाई वोल्टेज की बिजली प्रवाहित होती है। यदि सुधार करते समय भूलवश भी कोई इनकी चपेट में आ गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी कंपनी ट्रासफार्मर की ग्रिप बदलने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है। ग्राम मेढ़की में लगे ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने से बार-बार फ्यूज उड़ जाते हैं। जिससे अक्सर इस ट्रांसफार्मर के तहत घरों में जाने वाली लाइन में बिजली बाधित रहती है। इसी परेशानी को लेकर पूर्व में भी मेढ़की के ग्रामीणों ने बिजली के अधिकारियों से मिलकर ट्रांसफार्मर में लगे ग्रिप को बदलवाने की मांग भी उठाई थी ।लेकिन विभाग द्वारा ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नही दिया गया।