बालोद।छग विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह 31 अगस्त शनिवार को बालोद जिले के दौरे पर आ रहे है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह शनिवार को दोपहर 2 बजे शंकर नगर रायपुर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कूरदी में आयोजित 111 फिट राष्टीय तिरंगा ध्वज व वीर सपूत उधान का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4.45 बजे ग्राम कूरदी से राज नांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे।
आपको बतादे बालोद जिले के ग्राम पंचायत कुरदी प्रदेश का पहला ग्राम पंचायत बनेगा जहां 111 फिट का तिरंगा लहराएगा.पूरे मामले में स्थानीय सरपंच सहित ग्रामीणों का दावा है कि देशभर में किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा 111 फिट तिरंगा का फहराने का मामला अभी तक सामने नही आया हालाकि इस मामले की भी प्रदेशरुचि पुष्टि नही करता .हालांकि देश के गुवाहाटी,पंजाब अटारी बार्डर सहित कुछ जगहों पर 300 फिट से अधिक ऊंचाई पर फहराया जा चुका है तिरंगा.लेकिन ग्राम पंचायत स्तर पर कुरदी प्रदेश का पहला ग्राम पंचायत बनने जा रहा है जहां 111 फिट तिरंगा लहराएगा।
सरपंच का पहल से हुआ संभव
आपको बतादे ग्राम पंचायत कुरदी के सरपंच द्वारा अपने पंचायत में 111 फिट तिरंगा लगाने के लगातार पिछले करीब 2 वर्षो से प्रयास किया जा रहा है वही इस कार्य को लेकर पूर्व में कुछ समस्या भी आई लेकिन सरपंच के लगातार प्रयास के चलते अंततः यह काम पूरा हुआ और छग के विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा इस तिरंगा ध्वज व वीर सपूत उद्यान लोकार्पण के बाद यह गांव देश के पटल पर आ जाएगा
क्योंकि इससे पहले कुछ पंचायतों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया है लेकिन ज्यादातर जगहों पर इन तिरंगा ध्वजो की ऊंचाई करीब 100 फिट के आसपास है वही इस कार्यक्रम के बाद बालोद जिले का कुरदी गांव देश का संभवतः पंचायत स्तर लगने वाला 111 फिट का तिरंगा फहराने वाला पहला गांव बनकर सामने आएगा।