
बालोद। नगर पालिका के वार्ड 16 शिकारी पारा में असमाजिक तत्वों द्वारा कार के शीशे को तोड़ने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है । पिछले 6 महीने के भीतर लगभग तीन कारों में स्विफ्ट ,टाटा एस और जायलो कार के शीशे को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किया जा चुका है जिससे वार्डवासियो में काफी आक्रोश व्याप्त है। रात को कुछ असमाजिक तत्व घरों के बाहर खड़े कार के शीशे को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। और यह सिलसिला पिछले 6 महीने से चल रहा है लेकिन पुलिस इन तत्वों तक नहीं पहुंच पाई है और ना ही इनके बारे में जानकारी जुटा पाई है इसलिए बदमाशों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं बदमाश किस्म के लोगों द्वारा रात्रि में उक्त वार्ड में घरों के बाहर खड़े कारों के शीशे को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किया जा चुका है । बुधवार की रात को शिकारी पारा निवासी सुपेत साहू के धर के पास खड़ी स्विफ्ट कार के शीशे को पत्थर से मार कर तोड़ दिया गया इसकी जानकारी उन्हें सुबह लगी। सुपेत साहू इस घटना की जानकारी पुलिस थाने में दिया है।वहीं ऐसे दो लोगों के कारों के काच को तोड़कर बदमाशों के द्वारा छति पहुंचाई गई है।