प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


क्या शासन प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है कांकेर जिले में रेत का खेल..महानदी का सीना छलनी करने वाले लोगो पर विधायक की ताबड़तोड़ कार्यवाही

🔥 अवैध रेत खदान पर हुई कार्यवाही,प्रशासन पर मिली भगत का आरोप 

🔥 अवैध रेत तस्करी बंद नहीं हुई तो धरने पर बैठूंगी-विधायक 

छत्तीसगढ़ मे जँहा एक ओर भाजपा की सरकार सुशासन की ढिंढोरा पिट रही है, वही दूसरी ओर भानूप्रतापपुर विधायक ने सरकार की सुशासन की ढिंढोरे की पर्दाफास कर शुक्रवार रात्रि चारामा के ग्राम हारादूला मे अवैध रेत तस्करो के ठिकाने पर ताबाडतोड़ कार्यवाही की। महानदी का सीना छलनी करने वाले लोग शाम ढलते ही चारामा क्षेत्र के हारादूला ग्राम मे सरकार द्वारा पीटी गईं सुशासन के ढिंढोरे को ठेंगा दिखाते हुए यूपी और बिहार के तर्ज पर रेत का अवैध तस्करी करते है उस वक्त प्रशासन की कोई भी टीम इन तस्करो पर कोई कार्यवाही नहीं करती। प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने शुक्रवार की रात्रि अवैध रेत माफियों के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही की है। विधायक ने चारामा क्षेत्र के ग्राम हारादुला अवैध रेत परिवहन कर रहें हाइवा को पकड़कर प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है…

कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा में महानदी के हाराडुला गांव में बेरोकटोक अवैध उत्खनन जारी है, क्षेत्र से जो तस्वीर सामने आई है वह भयावह है, अब चारामा क्षेत्र में महानदी की रेत की लूट मची है. रेत के माफिया अब यूपी,बिहार के तर्ज पर खदान से हर दिन तीस से पैंतीस हाइवा रेत पार कर रहे है, रेत तस्कर इन दिनों बारिश के चलते रेत चोरी करने वाले पंडुबी का सहारा ले रहे हैं जिसके सहारे से लगभग 30 फिट गहरे पानी के अंदर से रेत को निकाला जा सकता है। बीती रात भानुप्रतापुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी अपने क्षेत्र के हल्बा गांव की दौरे पर थी रात्रि में जब वापस आ रही थी तब उन्होंने देखा चारामा ब्लॉक के हरादुला गांव के पास चैन माउंटेन वा पनडुब्बी मशीन से हाइवा को लोड किया जा रहा था, जो पूरी तरह अवैध रूप से संचालित है, विधायक मंडावी जब पहुंची तब वहां चैन माउंटेन, पनडुब्बी एवं 02 से 03 गाड़ी लोड एवम 05 से 06 खाली गाड़ी मौके पर मिली, माफिया विधायक को देखते ही भाग खड़े हुए।

 

15 जून से नदियों से खनन पर रोक

मानसून को देखते हुए एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने नदियों में किसी भी तरह की खुदाई नहीं करने का आदेश जारी किया है.यह आदेश 15 जून से पूरे छत्तीसगढ़ में लागू हो गया है. लेकिन एनजीटी के आदेश की धज्जियां छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक में उड़ाते हुए महानदी से रेत की खुदाई बिना रोकटोक के जारी है।

अफसरों का रवैया ढीला

हाराडुला क्षेत्र में कई वर्षों से तस्कर अपनी पैठ जमा कर बैठे हुए हैं फिर भी माइनिंग अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार के द्वारा इन तस्करों पर किसी प्रकार की कारवाही नहीं की जाती चारामा से लगे हुए मचांदुर नाके पर खनिज विभाग के इंस्पेक्टर तैनात रहते हैं। रात के अंधेरे में ये भी अपनी आंखें बंद कर लेते है, राजनीतिक लोग और रेत माफिया एक सिंडिकेट बना कर पूरे चारामा क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।

 

प्रशासन की नाकामी के चलते अवैध खनन के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा

विधायक सावित्री मनोज मंडावी क्षेत्र के दौरे से लॉटरी थी तभी हराडुला गांव के नजदीक हाइवा, चैन माउंटेन, पनडुब्बी मशीन देखकर अचंभित रह गई उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके क्षेत्र में यूपी बिहार की तर्ज पर काम कर रहे रेत तस्करों को किसी प्रकार से बक्सा नहीं जाएगा। विधायक मंडावी ने अवैध खनन पर लगे चैन माउंटेन, पनडुब्बी एवम 03 हाइवा को सामने खड़े होकर जप्त करवाया है।

 

उक्त मामले पर जिले के खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से फोन पर संपर्क करने का कोशिश किया गया जिसमे अधिकारी ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!