
बालोद – बालोद जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वही इस दिन बालोद जनपद पंचायत में बालोद जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित किया गया । वही ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच भूपेंद्र साहू द्वारा ग्राम बोरी एवं आश्रित गांव परसाही में शासन के योजनाओ का क्रियान्वयन करते हुए लगातार विकास कार्यों को गति देते हुए गांव में स्वच्छता मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने सहित कई कार्य किए गए। वही गांव में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का प्रचार प्रसार अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने की दिशा में भी कई अहम कार्य किए गए जिसको लेकर बालोद जनपद सीईओ ने 15 अगस्त को ग्राम पंचायत बोरी के सरपंच और सचिव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। वही इस सम्मान के लिए स्थानीय पंचों सहित ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दिए।