प्रदेश रूचि


*कोंटा मामले में पत्रकारों के समर्थन के लिए मंत्री केदार कश्यप का जिला प्रेस क्लब ने जताया आभार*

बालोद।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पत्रकारों के वाहन में गांजा रखकर फसाने के आरोप में सरकार द्वारा कोंटा थाना प्रभारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर जहाँ स्थानीय और प्रदेशभर के पत्रकारों ने 04 पत्रकारों के समर्थन में डटे रहे और मामले की निष्पक्षता से जाँचकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही थी। वही इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी अजय सोनकर के खिलाफ कार्यवाही की गई। वही इस पूरे मामले पर मंत्री केदार कश्यप का बालोद जिले दौरे के दौरान जिला प्रेस क्लब ने पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दे कि कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर पर आरोप है कि उन्होंने आंध्रप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखवाकर और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। यह घटना तब हुई जब पत्रकार अवैध रेत की रिपोर्टिंग के लिए कोंटा सीमा पर आंध्र प्रदेश के चट्टी इलाके में पहुँचे थे। जिस पर सरकार द्वारा पत्रकार हित मे बड़ी कार्यवाही की गई हैं। वही बुधवार को बालोद दौरे पर गुरुर ब्लाक के ग्राम बड़भूम पहुँचे मंत्री केदार कश्यप से मिलकर पत्रकारो ने सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए इस बड़ी कार्यवाही पर जिला प्रेस क्लब बालोद के माध्यम से मंत्री केदार कश्यप को पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष साहू, मोहनदास मानिकपुरी, ओमप्रकाश टुवानी, राहुल भूतड़ा, रवि भूतड़ा, किशोर साहू, दानवीर साहू, जागेश्वर सिन्हा, जगन्नाथ साहू, दुलार साहू, देवेंद्र साहू, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!